अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़

सीएम के कार्यक्रम दौरान हथियार व बम रखने का आरोपी को अररिया पुलिस ने दबोचा…

अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में दौरान ओमनगर में एक महिला के कैम्पस में देशी रिवाल्वर,चार जिंदा कारतूस एवं चार देशी बम रखने के एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को जीरोमाइल के निकट से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक अकबर ककोड़वा बस्ती मीरशिकार टोला का रहनेवाला है,हथियार व बम रखने में दो अन्य युवकों की भी भूमिका थी।लेकिन वे अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि जल्द ही फरार दोनों युवकों को दबोचा जायेगा।एसपी ने बताया कि हथियार रखने के सभी आरोपी पूर्व से आपराधिक छवि का है।गिरफ्तार युवक हत्या के एक मामले में छह साल जेल में रहकर आया है।फरार दूसरा युवक जाली नोटों के कारोबार में जेल जा चुका है।तीसरा युवक भी मोटरसाइकिल चोरी, लूट एवं अन्य मामलों के आरोपी है।जरूरी पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक ने एसपी के समक्ष खुलासा किया कि स्टेशन रोड निवासी एक युवक ने उसे किसी काम से बुलाया था।बुलाने के बाद वह उसे एक अधिवक्ता के पास लेकर चला गया।जहां जमीन-विवाद को लेकर अधिवक्ता से कानूनी सलाह लेनी थी।अधिवक्ता के पास से आने के बाद युवक ने दो तीन बार हथियार से भरी एक पोटली उसे दी और तीसरे युवक ने ओमनगर में रहने वाली एक महिला का घर दिखाया।घर दिखाने के बाद उसने महिला के कैम्पस में आधी रात को हथियार से भरी पोटली रख दी।एसपी ने बताया कि हथियार रखने के बाद इसकी सूचना किसी ने पुलिस के साथ कई अन्य लोगों को भी दी।पुलिस फोनकर्ता के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ही रही थी कि अनुमंडल कार्यालय में चोरी की घटना घट गयी।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की सभी सामानों के साथ संतोष मल्लिक को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद उसने खुलासा किया कि उसने कुछ सामान अकबर नामक युवक के पास बेचा है।उसने यह भी खुलासा किया कि महिला के कैम्पस में अकबर एवं उसके साथियों ने हथियार रखा था।इस सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।गिरफ्तारी में एसएचओ रमेश कांत चौधरी,एसआई किंग कुन्दन,एससीएसटी थानाध्यक्ष चन्द्र किशोर टुडू, खालिक,ताराचंद काजी आदि शामिल थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button