ब्रेकिंग न्यूज़

सावधान,एसएसपी मनोज अपराधियों के लिए कहर है,नहीं बच सकता इनके रहते अपराधी,कई जिलों में हिरुवा वसूलता था रंगदारी चढ़ा पुलिस के हत्थे….

पुलिस ने डकैती समेत डेढ़ दर्जन मामलों में वांछित हीरू गैंग का सरगना मो. हीरू उर्फ हिरुवा व उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।बदमाशों के पास से दो 7.65 एमएम के लोडेड पिस्टल,एक देशी कट्टा,315 बोर की दो गोलियां,छह मोबाइल फोन,एक चांदी की चेन,अंगूठी और ब्रेसलेट बरामद किया गया है।एसएसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।एसएसपी ने बताया कि हिरुवा व उसके गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए दो डीएसपी,पांच थानों की पुलिस और तकनीकी सेल के अफसरों की टीम काम कर रही थी।इसी बीच शनिवार देर रात सूचना मिली कि हीरू व उसके गैंग के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं।इसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई।राजपुर मुरहन पुल के पास पुलिस टीम को दो बाइक पर चार अपराधियों को घेर लिया।जिसमें हिरुवा के साथ उसके अन्य साथी इशाकचक विषहरी स्थान निवासी टिंकू उर्फ सावन,कासिम सन्हौला निवासी मो.मोजीब व कबीरपुर ललमटिया निवासी निसार शामिल हैं।एसएसपी ने बताया कि सितंबर माह में हिरुवा के जेल से निकलने के बाद गैंग की गतिविधियां काफी बढ़ गई थीं।उसने सितंबर माह में बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप मिठाई दुकान में डाका डाला था।17 अक्टूबर को उसने सबौर में बंधन बैंक के कर्मचारी से मोबाइल और नकदी लूट ली थी।वहीं दिसंबर माह में तिलकामांझी के हटिया रोड में ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट,इशाकचक थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर एक ही रात दो लोगों से बाइक लूट ली थी।दिसंबर में ही बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र में उसने मवेशी व्यापारी से 80 हजार रुपए लूट लिए थे।एसएसपी ने बताया कि छात्र नेता को गोली मारने के मामले में भी हिरुवा आरोपी है। एसएसपी ने कहा कि सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी।पुलिस ने गैंग के तीन अन्य बदमाशों को भी दबोचा,दो लोडेड पिस्टल,देसी कट्टा गोलियां व अन्य सामान बरामद,दो डीएसपी व पांच थानों की पुलिस को लगाया गया था पकड़ने में गिरफ्तार अपराधी एसएसपी बोले-सभी बदमाशों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी,बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही पुलिस मालुम हो की कटिहार,पूर्णिया व नवगछिया में भी कई कांडों को दे चुका है अंजाम मिवेशी हाट व व्यापारियों से भी करता था वसूली…! आपको मालुम हो की मनोज कुमार अपराधियों के लिए कहर माने जाते है,बताते चले की इशाकचक थानाक्षेत्र के झोपड़पट्टी से गैंग की शुरुआत करनेवाले हिरुवा का आतंक भागलपुर के अलावा कई अन्य जिलों में भी था।वह कटिहार,पूर्णिया व नवगछिया में भी कई कांडों को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक कटिहार के समीप मवेशी हाट में भी वह रंगदारी वसूलता था।घटना को अंजाम देने के लिए वह अपने परिजनों के यहां भी छुप जाता था।इसबार भी हिरुवा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।सितंबर के बाद कई कांडों को अंजाम देने के बाद उसने मधेपुरा में अपने एक रिश्तेदार के यहां डेरा डाल दिया था।एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि हिरुवा कई सफेदपोशों से संपर्क में था जो उसके जेल से छुटने के लिए प्रयास कर रहे थे।जिसमें वकील से लेकर नेताओं के नंबर पुलिस को मिले थे।इससे पूर्व हिरुवा के पास से मिली डायरी में इस बात का खुलासा भी हुआ था।पुलिस डायरी के आधार पर भी जांच कर रही है।उसके संपर्क में उसके कुछ नजदीकी रिश्तेदार भी हैं जो उसके बाहर रहने के बाद गैंग को संचालित करते थे।हिरुवा के संपर्क में और कौन-कौन से अपराधी या लोग हैं इस बात की भी पुलिस पता लगा रही है।पुलिस की हर गतिविधियों से है अच्छी तरह वाकिफ हिरुवा कम ही उम्र में ही शातिर अपराधी बन गया था।वह पुलिस की हर गतिविधियों की जानकारी रखता था।वह मोबाइल फोन से कभी भी एक जगह रुककर बात नहीं करता था।एसएसपी ने बताया कि हिरुवा की गिरफ्तारी के लिए जब भी पुलिस ने दबिश दी तो उसके मोहल्ले की महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button