देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सारण पुलिस के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन, कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को किया गया सम्मानित…

मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर के विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी हरकिशोर राय ने द्वीप प्रजवल्लित कर किया।उन्होंने कहा कि सारण के इतिहास में यह पहला ऐसा सम्मान समारोह है जिसमें पुलिस वालों को सम्मान दिया जा रहा।इस दौरान कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात अपराधी हुए गिरफ्तार…

शहर के एकता भवन में दिनांक-25.02.2018 को ‘एक शाम सारण पुलिस के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर के विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी हरकिशोर राय ने द्वीप प्रजवल्लित कर किया।उन्होंने कहा कि सारण के इतिहास में यह पहला ऐसा सम्मान समारोह है जिसमें पुलिस वालों को सम्मान दिया जा रहा।इस दौरान कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया।जिसमें सारण एसपी हरकिशोर राय,SI संजय कुमार पूर्व थानाध्यक्ष इसुआपुर (शहीद) SDPO सदर अनुमंडल अजय कुमार,इंस्पेक्टर अरुण कुमार अकेला,मांझी थाना अध्यक्षक अनुज पांडे,मिथिलेश कुमार SIT सारण,SI मनोज कुमार SIT,भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष SHO सुरेंद्र कुमार,यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन,SI राजेश कुमार GP सार्जेंट,टाउन थाना महिला थानाध्यक्ष SI इंदिरा रानी,SI अनुज कुमार सिंह SHO एकमा,पुलिस आरक्षी तरुण कुमार वर्मा,SHO मसरख अजय पसवान,SHO डोरीगंज राम एकबाल प्रसाद,आरक्षी श्री भगवान SIT,SHO इसुआपुर अरविन्द पसवान को सम्मानित किया गया।इस दौरान आजमगढ़ से आए कलाकार सौरभ श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीतों का समा बांध दिया।यही नहीं कला पंक्ति के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक परफॉर्मेंस दिए।मंच का संचालन अभिषेक अरुण ने किया।वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्जवल कुमार,अभिजीत सिन्हा, राहुल राज,आकाश कपूर,सनी पंकज सिंह का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में सैकड़ों पुलिस वालों के साथ साथ शहर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

पुलिस-पब्लिक के बीच मित्रवत संबंध हो:-एसपी हरकिशोर राय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button