ब्रेकिंग न्यूज़

साक्ष्य की तालाश में जुटी पुलिस….

सोनू सिंह एवं बिट्टू मिश्र हत्याकांड में जैसे-जैसे पुख्ता सुराग व साक्ष्य मिलता जाएगा,वैसे-वैसे इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाती रहेगी।उपरोक्त बातें एसडीपीओ सुधीर कुमार ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के सन्दर्भ में कही।डीएसपी ने आगे कहा कि सुपौल जिला परिषद अध्यक्ष रंजू देवी द्वारा दर्ज कांड के आलोक में अनुसंधान शुरू किया जा चूका है।दोनों मृतकों के वीरपुर जेल से निकलने के बाद क्या-क्या गतिविधि थी,किस-किस लोगों से इनके संबन्ध थे।किन-किन लोगों से बातचीत होती थी।इन सब बातों की छानबीन शुरू है।सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आएगी कि उस दिन उसके साथ कौन-कौन होटल में मौजूद था और इन सबकी बातचीत भी मालूम होगी।दर्ज प्राथमिकी में जिन-जिन जगहों व अभियुक्तों का नाम है।इन सबका सीडीआर से मिलान किया जाएगा और पूछताछ भी की जायेगी।मृतकों के पूर्व के इतिहास को भी खंगाला जाएगा।मृतक सोनू सिंह व बिट्टू मिश्र के आपराधिक तार कहां-कहां थे इनको भी देखा जा रहा है।बहुत सी बातें अफवाह के कारण भी फैलती है।कांड के अनुसंधानकर्ता को कुछ बदु बार निर्देश दिया गया है।जिससे अनुसंधान की दिशा हत्या के कारणों तक पहुंचाना निर्धारित है।मैं स्वयं इस कांड के उद्दभेदन को जिम्मेदारी के तहत मानता हूं कि पुलिस इस दोहरे हत्या के कारणों का और हत्या में शामिल अभियुक्तों का जरूर खुलासा करेगी।जैसे-जैसे इस हत्या के तार उद्दभेदन में जुड़ते जाएंगे।वैसे-वैसे दोषी नामजदों को गिरफ्तार किया जायेगा।कोई भी निर्दोष को नहीं फंसने दिया जायेगा कोशिश है कि जल्द ही सारे मामले साफ हो जाएंगे।बताते चले की कुख्यात अपराधी सोनू सिंह हत्याकांड में छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू पर दर्ज प्राथिमिकी को ओछी हरकत एवं राजनीतिक साजिश करार देते हुए क्षेत्र के बबलू समर्थकों ने इसका पुरजोर विरोध किया है।बबलू समर्थकों ने छातापुर के लोकप्रिय विधायक को राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसने की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि विरोधियों की यह चाल कभी सफल नहीं होगी।जिस तरह से जानबूझकर एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत विधायक का नाम इस मामले में घसीटा जा रहा है यह घोर निंदनीय है।इससे बबलू समर्थक कभी विचलित नहीं होंगे।उन्हें क़ानून पर पूरा भरोसा है।समय आने पर इसका करारा जबाव दिया जायेगा।विरोध करनेवालों में अरुण कुमार मिश्र,सुशील मेहता,सूर्यनारायण मेहता,महानंद झा,सुनील मेहता,वैद्यनाथ मेहता,भोगेंद्र मंडल सहित अन्य बबलू समर्थक शामिल हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button