देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सस्पेंड विधायक कपिल मिश्रा को दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों ने की पिटाई…

आम आदमी पार्टी के सस्पेंड विधायक कपिल मिश्रा की बुधवार को दिल्ली विधानसभा में पिटाई हो गई।रिपोर्ट के मुताबिक,आप विधायकों ने कपिला मिश्रा की जमकर पिटाई की।इसके बाद उन्हें विधानसभा के विशेष सत्र से बाहर निकाल दिया गया।वह रोते हुए विधानसभा से बाहर निकले।रिपोर्ट्स के मुताबिक,कपिल मिश्रा रामलीला मैदान में विशेष सत्र कराने के लिए बैनर लहरा रहे थे।इसी दौरान ‘आप’ विधायकों से उनकी हाथापाई हो गई।विधानसभा से बाहर निकल कपिल मिश्रा ने कहा,मैंने कल विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर 5 मिनट का वक्त मांगा था।वहीं,अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर रामलीला मैदान में खुला विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।इसी मुद्दे पर विधानसभा में अपना पक्ष रख रहा था।इस दौरान मदनलाल और अमानतुल्ला खान जैसे विधायक लात-घूसे से मारने लगे।आप विजुअल निकालेंगे तो मालूम पड़ेगा कि मनीष

सिसोदिया के इशारे पर मारपीट हुई है।कपिल ने कहा,असीम अहमद खान को एक मिनट की ऑडियो पर हटाने वाले अरविंद केजरीवाल चुप हैं।मैं 3 जुलाई को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्रदर्शनी लगा रहा हूं।आपको बताते चले की विधानसभा में मंगलवार को आप के विधायको ने बागी विधायक कपिल मिश्रा के साथ धक्का-मुक्की की।जब हंगामा बढ़ने लगा, तब स्पीकर राम निवास गोयल ने मिश्रा को फटकार लगाई और मार्शलों को उन्हें सदन से बाहर ले जाने को कहा।इस बीच आप विधायको  ने कपिल को घेर लिया।नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।बाद में कपिल ने कहा,”सदन में चार-पांच विधायकों ने मुझे घेर लिया और लात-घूंसों से मारा।इस दौरान अरविंद केजरीवाल हंसते रहे।सिसोदिया के इशारे पर मुझे पीटा गया।बतादें कि कपिल केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के करप्शन पर रामलीला मैदान में विधानसभा सत्र लगाने और सदन में बहस कराने की मांग कर रहे थे।सदन से बाहर आने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा,मैं इंतजार कर रहा था कि मुझे बोलने का मौका मिलेगा।जब मुझे बोलने का मौका नहीं मिला तो मैंने यह मांग की कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों का खुलासा के लिए रामलीला मैदान में स्पेशल सेशन बुलाया जाना चाहिए।सारी जनता के सामने सच रखा जाना चाहिए।यह कहते हुए मैं जब अपनी सीट से आगे बढ़ा तो आप के 4-5 विधायकों ने अचानक मुझे मारना शुरू कर दिया।उनमें मदन लाल और जरनैल सिंह भी थे।उन्होंने कहा,सदन के अंदर मार्शल कार्रवाई करते हैं।यह पहली बार है,जब विधायकों ने मार-पीट की।सिसोदिया के इशारे पर तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह दौड़ते हुए मेरी तरफ

आए।मुझे घूंसे,लातों से मारा गया।बतादें कि कपिल मिश्रा के साथ आप सपोर्टर्स ने पहली बार हाथापाई नहीं की है,इससे पहले इसी महीने में उस वक्त कपिल पर एक आप वर्कर ने हमला किया था जब वे अपने घर पर भूख हड़ताल पर थे।कपिल मिश्रा सदन में अपने साथ एक बैनर लेकर भी आए थे।इस बैनर पर लिखा था-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के करप्शन, हवाला, ब्लैक मनी, फॉरेन टूर और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के मामले में विधानसभा का स्पेशल सेशन जनता के बीच रामलीला मैदान में किया जाए।जैसे ही इस मांग को लेकर कपिल बैनर के साथ अपनी सीट से आगे बढ़े।आप विधायकों ने ऐतराज जताया। स्पीकर ने भी उन्हें हिदायत दी और ऐसा करने से मना किया। फिर हंगामा शुरू हो गया।बाद में कपिल ने एक ट्वीट कर इस बैनर के बारे में जानकारी दी।उन्होंने लिखा‌‌-ये बैनर लहराया था।न डरूंगा,न चुप रहूंगा।भ्रष्टाचारियों का यह डर है, जो हिंसा करवा रहे हैं।स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, “कपिल मिश्रा को सदन से बाहर करो।ये कोई सदन की मर्यादा है ? ये कोई तरीका नहीं है।बीजेपी विधायकों ने कहा कि कपिल शर्मा के साथ मारपीट न की जाए।इस पर स्पीकर ने कहा,कोई मारपीट नहीं हो रही है।किसी तरह की मारपीट नहीं हो रही है।सिरसाजी आप बैठिए।विजेंद्रजी ऐसा नहीं चल पाएगा।बतादें कि कपिल जब सदन में एंट्री कर रहे थे,तभी से उनकी आप के विधायकों के साथ बहस शुरू हो गई थी।जब से कपिल शर्मा को आप से निकला गया है,तब से वे आप के नेताओं पर कई आरोप लगा चुके हैं।कपिल ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए नकद लिए।केजरीवाल के घर पर मैंने ये घटना अपनी आंखों से देखी थी।मिश्रा ने कहा था कि सत्येंद्र ने मुझे बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपए की लैंड डील करवाई है।इसके बाद कपिल ने आम आदमी पार्टी की फंडिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।उन्होंने दावा किया था कि फर्जी कंपनियों के जरिए पार्टी ने करोड़ों रुपए ब्लैकमनी के तौर पर लिया।इसके अलावा कपिल मिश्रा ने आप के पांच नेताओं संजय सिंह, राघव चड्ढा,आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं की डिटेल पब्लिक करने की मांग की। इसी मांग को लेकर वह अनशन पर भी बैठे थे।

रिपोर्ट-दिल्ली से न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button