अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरेशाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह को AK-47 से भुना, हमले में चार लोगो की मौत….

धनबाद के सरायढेला थाना इलाके में स्टीलगेट के पास मंगलवार सरेशाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गाड़ी पर फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई।हादसे में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत उनके दोस्त, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की मौत हो गई।इसके बाद उनके हथियारबंद समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा किया।स्थानीय लोगों ने इस दौरान मौके पर मौजूद सिटी एसपी के साथ भी धक्का मुक्की की।इसके बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवानों की की तैनाती कर दी गई है।जानकारी के मुताबिक पूर्व डिप्टी मेयर और वर्तमान डिप्टी मेयर के बड़े भाई नीरज सिंह धनबाद के मशहूर सिंह मेंशन परिवार के सदस्य हैं।हमलावरों ने उनको घेरकर गोलियां मारी।उनमें से नीरज के दोस्त अशोक यादव, चालक मुन्ना और बॉडीगार्ड लालटू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नाजुक हालत में पूर्व डिप्टी मेयर को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने की खबर है।नीरज सिंह का मूल रूप से परिवार यूपी के बलिया जिले के रहनेवाले हैं।उनके चाचा विक्रमा सिंह वहां के विधायक भी रह चुके हैं।इससे पहले भी सिंह मेशन के करीबी और झरिया विधायक के सहयोगी की वहीं पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी।उस हत्याकांड का आरोप पूर्व

   

डिप्टी मेयर पर ही लगा था।स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हमले के बाद फिर से सिंह मेंशन परिवार में हिंसक टकराव की आशंका काफी बढ़ गई है।नीरज सिंह पर एके 47 से गोलियां बरसाई गई है।सारे हमलावर स्कार्पियो कार पर सवार थे।हमलावरों ने हमले के लिए पहले से ही रेकी कर रखी थी।एडीजी पुलिस आरके मल्लिक ने घटना की पुष्टि की है।उनके मुताबिक हमला नीरज सिंह के घर से कुछ ही दूरी पर हुआ।उनकी गाड़ी पर गोलियां के कई निशान मिले हैं।मौके पर से पुलिस ने 50 खोखे बरामद किए हैं।नीरज सिंह अपने घर रघुकुल लौट रहे थे।

रिपोर्ट-धनवाद से न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button