देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकारी फायलों में दम तोड रही सामाजिक सुरक्षापेंशन योजना…

29 महीनों से पेंशन की आस में टकटकी लगाए वृद्ध महिला आखिरकार ली अंतिम साँसे।सरकार की मनसा कि हर नि:सहाय व नि:शक्त को सरकारी योजना का लाभ देकर उसे सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने एवं समाज के साथ समन्व्यय स्थापित कर अपना गुजर बसर कर सके इसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह की योजनाओं को जनहित में लागू किया उन्ही योजनाओं में से एक योजना सामाजिक सुरक्षापेंशन योजना है जिसके तहत वृद्ध नि:सहाय लोगों को यह सुविधा मुहैया कराइ जाती है म्परंतु विडम्बना कहिए कि सरकारी अधिकारी हो या फिर सरकारी कर्मी या फिर विभागीय अड़चने इन नि:शक्तो के लिए दूज का चाँद बनकर रह गया है।इसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आस में दो वर्षों से भी अधिक समय से इस सुविधा का लाभ नही मिलने पर एक वृद्धा की मौत हो गई म्बताया जाता है कि मृतक को एक मात्र पेंशन ही सहारा था जो की पिछले 29 माह से विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ हुआ है एवम मृतक गिरिजा देवी को खाने तक के लाले पड़ गए थे ग्रामीणों ने बताया कि ससमय पेंशन मिलता रहता तो शायद ये कुछ दिन और जीवित रह पाती गिरिजा देवी को पेंशन की राशि नही मिलने के चलते उन्हें खाने पीने दवा इत्यादि के आभाव के चलते ही इनकी असामयिक मौत हो गई।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button