देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सपा-कांग्रेस गठबंधन नहीं ठगबंधन:-सांसद मनोज तिवारी

भाजपा नेताओं ने आज अगले चरणों के मतदान वाले इलाकों में घूम-घूम कर सपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सपा सरकार के पांच साल के कुशासन से जनता त्रस्त है।सपा-कांग्रेस गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है।कांग्रेस-सपा प्रदेश में पिछले पांच साल के जंगलराज को कायम करने के लिए एकजुट हुई हैं।इसके विपरीत भाजपा विकास व सुशासन के बल पर चुनाव में उतरी है।ढाई साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-प्रदेश का जो विकास कराया है उसका लाभ सीधे आमजन को मिल रहा है।प्रदेश में तीन चरणों में भारी मतदान बदलाव का प्रतीक है।सपा सरकार में काम नहीं,अपराध बोलता है।उत्पीडऩ के दो साल बाद महिलाओं की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज की जाती है।केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने महराजगंज में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में विगत लोकसभा चुनाव की तरह लहर चल रही है।भाजपा ने केंद्र में सत्ता पाने के बाद देश के साथ ही प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है।आगामी एक मार्च को महराजगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद भाजपा के पक्ष में जो हवा चलेगी वह पार्टी को पूर्ण बहुमत की तरफ ले जाएगी।पहले खाद के लिए केंद्रों पर लाइन लगती थी व किसानों को लाठियां खानी पड़ती थीं।भाजपा के सत्ता में आने के बाद खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।फरवरी तक प्रदेश में 1.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है जिसके सापेक्ष दो से तीन गुना अधिक खाद मौजूद है।गोरखपुर खाद कारखाने को तीन वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य है।यहां पर 13 लाख मीट्रिक टन यूरिया बनेगी,जिससे पूर्वांचल में खाद की खपत को पूरा किया जा सकेगा।गोंडा के विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये गठबंधन नहीं,ठगबंधन है।प्रदेश में भ्रष्टाचार व अराजकता का माहौल है।महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि अखिलेश को पप्पू पसंद हैं,जबकि यूपी को भाजपा पसंद हैं।मुलायम कभी नहीं सोचे होंगे कि ऐसा कलियुग आएगा,जब बेटा राजभवन में होगा और बाप को वनवास भेजा जाएगा।बसपा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा मुखिया इतना पैसा क्यों अपने कमरे में रखती हैं ? उसे तो दलितों में बांट देना चाहिए।हर बार वह अपने प्रत्याशियों से भी कीमत लेकर अपने लोगों को उनके हवाले करने का काम किया है।उन्होंने भोजपुरी में गाना गाते हुए कहा कि जो जागत है सो पावत है, जो सोवत है सो खोवत है।उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहां जो सोवत है…।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button