ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन कर एनएच 31 को किया जाम,आदिवासी महिलाओं का जत्था भी जाम में शामिल…

 

POSTED BY:-Dharmendra singh DECEMBER 23,2016

नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई जाम से आवागमन बाधित रहा।बस स्टैंड व बहादुरगंज मोड़ के निकट एनएच 31 को जिलाध्यक्ष प्रोफेसर गुलरेज रौशन रहमान के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया।सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं की वजह से एनएच पर ट्रकों व बसों पर लंबी कतारें लग गई।जाप कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बिगड़ती विधि-व्यवस्था को देख एसडीएम व डीएसपी पुष्कर कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।जिलाध्यक्ष प्रोफेसर गुलरेज के नेतृत्व में आदिवासियों की महिला जत्था केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरी।गुरूवार सुबह ग्यारह बजे से जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एनएच जामकर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया।बस स्टैंड के निकट जाप के कार्यकर्तागण बार-बार पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।जाप के संरक्षक सांसद पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।लोगों को नोटबंदी से हो रही परेशानी का हवाला देते हुए पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार का काला कानून बताया तथा इनके द्वारा सड़क जाम किए जाने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।जिलाध्यक्ष प्रोफेसर गुलरेज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी देशहित में काम नहीं कर रहे हैं,सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम करते हैं।पीएम मोदी का कैशलेस भारत का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।क्योंकि देश में साक्षरता व गरीबी को पहले दूर करने की आवश्यकता है।जब तक देश की जनता जागरूक नहीं होगी। तब तक कैशलेस का सपना पूरा नहीं हो सकता है।नोटबंदी के कारण आज गरीबों व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदीजी पहले गरीबों को रोटी,कपड़ा व मकान दीजिए,तब कैशलेस की बात कीजिए।बस स्टैंड में मोदी सरकार का विरोध कर रहे जाप कार्यकर्ताओं को एसडीएम मो शफीक व डीएसपी पुष्कर कुमार ने समझाकर जाम हटाया।बस स्टैंड से जाम हटने के बाद जाप कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए बहादुरगज मोड़ पर जाकर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 को बाधित किया।बीच सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन करने के कारण यहां भी बसों व ट्रकों की लंबीं कतारें लग गई।एसडीएम मो शफीक,डीएसपी पुष्कर कुमार व टाउन थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जिलाध्यक्ष प्रोफेसर गुलरेज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क से उठकर बाहर निकले,इसके बाद एनएच 31 को खाली करवाकर आवागमन सुचारू करवाया गया।धरना प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष फैयाज आलम,नाजिम अहमद,युवा शक्ति जिलाध्यक्ष नासिक नदीर,युवा परिषद जिलाध्यक्ष फर्हान अख्तर,जिला महासचिव वकार अहद,अबु नसर रहमानी,जावेद आलम,गोसुल आलम,शौकत, रिहान फजल,अली,आजाद आलम,मुनतखा आलम,इम्तियाज,मो.हबीब,तुला लाल गणोश,तेजनारायन गणोश,अख्लाकुर रहमान व अन्य शामिल थे।

POSTED BY:-Dharmendra singh DECEMBER 23,2016

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button