अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

संदिग्ध हालत मे एक ही परिवार के तीन बच्चों और एक महिला की मौत,पुलिस तीनों शवों को लिया अपने कब्जे में छानबीन शुरू…

जिले के टेढ़ागाछ थानाक्षेत्र के झुनकी मुशहरा गांव के झांग टोली में संदिग्ध हालत मे एक ही परिवार के तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई।परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस उपाधीक्षक कामिनी बाला ने बताया कि मृतकों में बुच्चान खतवे की पत्नी रेखा देवी (25) और उनकी आठ एवं छह साल की पुत्री तथा दो साल का एक पुत्र शामिल हैं।ग्रामीणों की सूचना पर टेढ़ागाछ पुलिस मौकेपर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।एसडीपीओ ने रेखा 

देवी के आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह कदम उठाने की संभावना जताते हुए बताया कि मृतक महिला का पति पिछले तीन माह से रोजगार की तलाश में घर से बाहर थे।बताया जाता है कि मां और उसके तीन बच्चे संदिग्ध हालत में मृत पाए गए।गांव वालों की माने तो,रेखा देवी प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी घर का सारा काम निपटाकर, खाना खाकर सो गयी थी।पुलिस ने मृतक महिला के हाथ से एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिसके नंबर की जांच की जायेगी।पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरूकर दी है।आपको बताते चलेकी गुरुवार 21.12.2017 को काफी देर तक नही उठने पर ग्रामीणों को शक हुआ तक़रीबन 12 बजे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर घर के

अंदर देखा।घर के अंदर मां समेत तीन बच्चे मृत अवस्था पाए गए।मृत महिला के कान में फोन लगा था और बच्चों के नाक से सफेद झाग निकल रहा था।मृतका का पति दिल्ली मे काम करता है।गौर करे की रेखा देवी गांव मे अपने तीन बच्चो के साथ रहती थी।टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष हरीश तिवारी द्वारा मृतकों की रेखा देवी 39 वर्ष,अरविन्द कुमार 7 वर्ष,मंजुलि कुमारी 4 वर्ष और रबिन कुमार 2 वर्ष के रूप में शिनाख्त किया है।थाना प्रभारी हरीश तिवारी ने बताया की पुलिस कई बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने मौके से मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button