ब्रेकिंग न्यूज़

वीआइपी वाहनों पर पोती कालिख,सड़क पर उतरे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के वाहनों को निशाना बनाया…

ad518b60-5ac6-42b7-8b6d-d5e33754ee7aपश्चिम बंगाल के धुलागुड़ी में विगत दिनों हुई एक¨हसक घटना के विरोध में सोमवार को बजरंगदल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फरिंगगोड़ा के समीप बंगाल की बसों व अन्य वाहनों को रोक लिया और पैंट की सहायता से उस पर बंगाल सरकार के विरोध में नारे लिख डाले।कुछ वाहनों के चालक और खलासी के मुंह पर भी कालिख पोत दी।कालिख पोते जाने का शिकार उत्तर दिनाजपुर के टीएमसी जिला परिषद अध्यक्ष का वाहन चालक भी हो गया।वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में नारा लिखा देख टीएमसी के कार्यकर्ताओं का भी गुस्सा फूट पड़ा। बंगाल के पांजीपाड़ा में आक्रोशित लोगों ने सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही (बीआर 11 डी 0677) कृष्णा ट्रेवल्स की बस को रोक दिया और सारे यात्रियों को नीचे उतार बस को आग के हवाले कर दिया।देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।घटना स्थल पर पहुंची बंगाल पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहार बंगाल की सीमा पर बालूचुक्का के समीप एनएच जाम कर दिया।जिस कारण सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।उत्तर दिनाजपुर के एएसपी आरएस अनंतवाग,डीएसपी नीकिता फोलिंग आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामला सुलझाने का प्रयास किया।इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर घटना स्थल पर पहुंचे ग्वालपोखर विधायक सह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाम रब्बानी ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।रब्बानी ने पूरे मामले पर दुख प्रकट करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गंभीर हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घटना को लेकर विस्तृत चर्चा भी की है।बहरहाल लगभग पांच घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद स्थिति के सामान्य हो जाने से दोनों राज्य के लोगों ने राहत की सांस ली।बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने अपने प्रदर्शन की जानकारी स्थानीय प्रशासन व बंगाल प्रशासन को पूर्व में ही दे दी थी।इस कारण प्रशासन भी अलर्ट था।सोमवार को एनएच 31 पर भी आवागमन काफी कम रही।एएसपी अनिल कुमार,डीएसपी पुष्कर कुमार,टाउन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय आदि दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे।लगभग एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन और जाम के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया और आवागमन चालू कराया।नारेबाजी करते विश्व हिंदु परिषद व बतरंग दल के कार्यकर्ता।लोगों को समझाते मंत्री गुलाम रब्बानी व चेहरे पर कालिख पोता चालक।धू-धू कर जल रही बस।घटना को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय को बजरंगदल के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। किशनगंज बिहार बंगाल सीमा के निकट एनएच 31 पर प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वीआइपी वाहनों को निशाना बनाया।यह घटना बंगाल सीमा में आग की तरह फैल गई।विरोध स्वरूप बंगाल सीमा में टीएमसी कार्यकर्ता भी हंगामा करने लगे।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button