देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लालू की बेटी मीसा से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति मामले में की पूछताछ…

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से बेनामी संपत्ति के केस में बुधवार को झंडेवालान स्थित ऑफिस में करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई।बतादें कि इससे पहले उन्हें दो बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे नहीं पहुंची थी।बाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले फाइन लगाने के बाद करीब 12 संपत्ति जब्त कर ली थीं।बुधवार दोपहर को मीसा भारती पति शैलेष और वकील के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) दफ्तर पहुंची। आईटी के सामने पेश होने का यह आखिरी मौका था। अगर वह नहीं पहुंचती तो उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती थी।बतादें कि आईटी ने मीसा भारती को नोटिस जारी कर 6 जून को पेश होने को कहा था,लेकिन वे तब पेश नहीं हुई थी।उन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था,साथ ही नए सिरे से समन जारी 

जब्त हुई ये संपत्ति
  • फॉर्म नं० 26, पालम फॉर्म्स, बिजवासन दिल्ली जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं:-मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं:-मीसा भारती और उनके पति शैलेष इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू:-करीब 40 करोड़ रुपए
  • 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं:-एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं:-तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
    इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू:-40 करोड़
    9 प्लॉट, जालापुर, पीएस दानापुर, पटना जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं:-डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं:-राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
    इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू:-65 करोड़
    3 प्लॉट, जालापुर, पीएस दानापुर, पटना जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं:-एके इन्फोसिस्टम जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं:-राबड़ी देवी और तेजस्वी इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :-20 करोड़
     
पिछले महीने लालू के 22 ठिकानों पर IT ने रेड मारी
कर 12 जून को आईओ के सामने पेश होने के लिए कहा गया था,लेकिन वे इस दिन भी पेश नहीं हुईं थी।उनके वकील ने कहा था कि मीसा सिक्युरिटी प्रॉब्लम की वजह से पेश नहीं हुई।मीसा भारती पर एक हजार करोड़ रुपए की कथित बेनामी प्रॉपर्टी रखने का आरोप है।बेनामी लैंड डील के इस मामले में मीसा पर जमीन के लेन देन और टैक्स की चोरी का आरोप है।मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद हैं।ईडी ने 22 मई को मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।उनसे हुई पूछताछ के बाद मीसा, शैलेष और तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।लालू की सात बेटी और दो बेटे हैं।भाई-बहनों में सबसे छोटे तेजस्वी हैं, जो नौवीं पास हैं। सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती हैं, उन्होंने MBBS किया है।मई में IT डिपार्टमेंट ने दिल्ली और एनसीआर में रेड मारी।इनमें लालू प्रसाद से कथित तौर पर जुड़े 22 ठिकाने शामिल थे।आईटी अफसरों ने बताया था, लालू यादव पर बेनामी प्रॉपर्टी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं।डिपार्टमेंट को शक है कि बेनामी प्रॉपर्टी 1000 करोड़ की हो सकती है।लालू से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई।रेड में पुलिस के साथ हमारे 100 अफसर शामिल थे।
 
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button