अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लखीसराय जिला के हलसी थाना के कैंडी चौक पर अबैध बालू का कारोबार का भंडाफोर करने वाले पत्रकार को मिल रही है धमकी…

लखीसराय जिला के हलसी थाना के कैंडी चौक पर अबैध बालू का कारोबार हलसी थाना के थानाध्यक्ष की मिली भगत से फूल फल रहा है।लखीसराय जिला में बालू का अबैध उत्खनन जिसमे पुलिस प्रशासन की मिली-भगत साफ़ तौर पर दिख रही है…

पत्रकारों द्वारा अथक प्रयास के बाद अबैध रूप से लदे बहन जब्त जिला पुलिस कप्तान द्वारा मामले को टालने के बाद मुंगेर प्रमंडल के पुलिस उप-महानिरीक्षक को केवल सच पत्रिका के उप-संपादक द्वारा व्हाट्सप एवं फ़ोन पर जानकारी देने के बाद मौके पर बीती रात 9 बजे हलसी थाना द्वारा वाहन जब्त किया गया आपको बतादे की बालू माफियाओ द्वारा पूर्ब में भी धमकी दी गई है…

लखीसराय के हलसी थानाक्षेत्र में बालू का अवैध उठाव एवं व्यापार चल रहा है।जी पत्रकार की सूचना के बाद काफी विलम्ब से बालू लदा एक ट्रेक्टर हलसी थाना द्वारा रात्री के नौ बजे जब्त किया गया।परन्तु खेद की बात यह है कि अभी दिन-दहाड़े हलसी थाना के गांव राता,महसोनी एवं मानपुर के ग्रामीण पथ से कैन्दी मुख्य सड़क मार्ग पर बालू का अवैध ढुलाई जारी है।इसमें मुख्य रूप से हलसी थानाध्यक्ष की संलिप्तता परिलक्षित है।वाहन चालक एवं वाहन मालिक पुलिस को मैनेज करने की बात बताते हैं।इधर पत्रकार अजीत त्रिपाठी को बालू माफियाओ द्वारा धमकी एसपी एवं थानाध्यक्ष के आश्वाशन के बाद भी मिल रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की बालू माफियाओ का बर्चस्व कितना भारी है पुलिस प्रसाशन इस पर यथाशीघ्र कोई उपाय निकाले जिससे राजस्व को बचाया जा सके…

रिपोर्ट-अजीत त्रिपाठी 

kewalsachlive.in । Updated Date: Jan 17 2018 5:10PM

बड़ीजान के सूर्य प्रतिमा एवं अन्य अवशेष सिमांचल के हिन्दू-मुस्लिम शोभा का प्रतीक पहचान है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button