अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रोहित हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को स्वर्ण व्यवसायी रोहित हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने शहर की दुकानें बंद रखीं और पुलिस से आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की थी।

मुजफ्फरपुर एसएसपी श्री विवेक कुमार और सिटी एसपी उपेंद्र वर्मा ने पिछले कई माह से लगातर माफिया पर और बड़े बड़े अपराधियों पर कड़ी करवाई किया है।आईजी श्री सुनील कुमार और डीजीपी श्री पी के ठाकुर के करे निर्देश के पालन में लगॆ रहने वाले एसएसपी और सिटी एसपी को हटाने मॆ गुंडो और शराब माफिया के संरक्षण कर्ता उग्र आंदोलन समेत कई प्रकार की वारदात कराने मॆ लगे है।एसएसपी श्री विवेक और सिटी एसपी कि करवाई आपराधि पर शामत बन कर टूटे है।कई गुण्डे सलाखों के पीछे है।यहा तक एसएसपी ने सरकार के निर्देश के पालन मॆ कितने लापरवाह थानाध्यक्ष पर भी करवाई किया है। मुजफ्फरपुर मॆ हुये रोहित हत्या कांड काफी दुखद और चिंतन का विषय है।कई इलाके मॆ बड़े स्तर पर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।रोहित की हत्या काफी सुनियोजित तरीके से होना प्रतित होता है।मुजफ्फरपुर की इस धटना को पूरे बिहार मॆ उग्र आंदोलन करवा कर मौके की ताक मॆ रहने वाले माफिया और भ्रष्ट नेता अपनी जूग्न्त भीराने मॆ लगे हुये है।उधर सोवरन संध ने आंदोलन कि घोषणा कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र सिंह ने धटना मॆ करे रुख अख्तियार किये है।

मुजफ्फरपुर से खबर आ रही है की मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को स्वर्ण व्यवसायी रोहित हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने शहर की दुकानें बंद रखीं और पुलिस से आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की थी।जानकारी के मुताबिक शहर के सोनरपट्टी इलाके के एक स्वर्ण व्यवसायी के करीबी ने ही रोहित की हत्या की साजिश रची थी।इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी विवेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।पुलिस ने खुलासा किया कि मनोज सहनी नाम का शख्स इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार है।गिरफ्तारअपराधी ने पुलिस को जानकारी दी कि शहर के ही एक स्वर्ण व्यवसायी ने उसे रोहित की हत्या करने के एवज में रुपए दिए थे।हालांकि रोहित की हत्या के लिए किसने दोनों अपराधियों को रुपए दिए थे फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी शहर के कल्याणी इलाके से हुई जबकि दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी खादी भंडार इलाके से हुई। 

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button