देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यूपी में आईएएस और आईपीएस दोनों आमने-सामने, छिड़ी अहम की लड़ाई…

यूपी में आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन के बीच छिड़ी अहम की लड़ाई बढ़ती जा रही है।अब आईपीएस एसोसिएशन सचिव ने आईएएस वीक के दौरान लेटर बम फोड़ा है। आईपीएस एसोसिएशन सचिव ने पत्र लिखकर आईएएस अफसरो को नसीहत दी है कि सामंती प्रोटोकॉल को खत्म कर समान भाव के साथ काम किया जाए।वहीं आईएएस और आईपीएस अफसरों के अधिकारों को लेकर मचे रार पर रिटायर आईएएस एसएन शुक्ल ने खेद जताते हुए कहा है कि किसी भी संवर्ग के दबाव में निर्णय नहीं होना चाहिए।जिस शासनादेश को लेकर डीजीपी और आईपीएस एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है,उसे उचित नहीं कहा जाएगा।जिले में डीएम के क्राइम मीटिंग के विवाद में अभी यूपी नौकरशाही उलझी ही थी कि आईएएस और आईपीएस एक और मुद्दे पर आमने सामने है।आईपीएस एसोसिएशन सचिव असीम अरूण ने दो पेज का पत्र आईएएस एसोसिएशन के सचिव को लिखा है।दोनों संवर्ग में सामंजस्य के लिए उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर सुझाव भी दिए हैं।अपने दो पेज के पत्र में असीम अरुण ने याद दिलाया कि सरकार अगर वीआईपी कल्चर खत्म कर रही है।तो आईएएस अफसरों को सामंती प्रोटोकाल खत्म करना चाहिए।मीटिंग में कौन ऊंची कुर्सी पर बैठा कौन बाएं बैठा।वहीं किसकी गाड़ी पहले निकली,फोन पर कौन पहले आया जैसे मुद्दों पर नौकरशाही अपनी उर्जा व्यर्थ करती है।समता,समावेश और आदर के भाव के साथ काम करने का माहौल बनाया जाये।अपने इस पत्र ने जरिये आईपीएस ने आईएएस अफसरों को खुद को बड़ा ना समझने की नसीहत दी है।वैसे इस लेटरबाजी को जानकार सरकार के लिये नुकसान देह बताते है।पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा कि पुलिस को पुलिस का काम करना चाहिये।उसके काम में दखलंदाजी कम की जाये।जिन राज्यों में कमिश्नर सिस्टम लागू कर पुलिस को ताकतवर बनाया गया।वहां अपराध नियंत्रण अपने आप में उदाहरण है।पुलिस जानती है कि किस इलाके के किस बदमाश का क्या धंधा है।वहीं डीएम और एसपी साथ काम करें।फिलहाल इस लेटर बम ने यूपी में कमिश्नर सिस्टम लागू करने की वकालत तेज कर दी है।इस पत्र के जरिये जहां आईएएस अफसरों की सोच पर हमला किया गया।वहीं उससे आ रहे काम काज में बिखराव को जिम्मेदार बताने की कोशिश हुई।

रिपोर्ट-दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button