देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी भयंकर आग मुख्यमंत्री ने घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने का निर्देश साथ ही परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजादेने का ऐलान…..

न्यूज़ अपडेट (25.05.2017 की शाम की की घटना ) बिहार के नालंदा के नजदीक हरनौत थाना मोड़ के पास दिनांक 25.05.2017  की शाम 5.30 बजे यात्रियों से भरी बस में अचानक भयंकर आग लग गई।देखते ही देखते बस सड़क पर धू-धूकर जलने लगी।इस हादसे में 8 यात्री जिंदा जल गए।12 से अधिक यात्री झुलसकर जख्मी हुए हैं।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।हालांकि,जिला प्रशासन ने फिलहाल 8 लोगों के मरने की पुष्टि की है।चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि बच्चों के कंकाल भी नहीं बचे।पटना से बरबीघा जा रही बस में बाल-बाल बचे यात्रियों ने बताया कि गेट के पास बैठे लोग तो कूदने में सफल रहे,जबकि पीछे की सीटों पर बैठे यात्रियों 

को सीट से उठने तक का मौका नहीं मिला।हादसे के बाद यात्रियों के जले हुए शव सीटों पर पड़े थे।सभी शव बुरी तरह जले थे।कई शव जलकर बिखर गए थे,इसलिए मृतकों की पहचान करने में मुश्किल आरही थी।घटना की सूचना के बाद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम,एसपी कुमार आशीष मौके पर पहुंच गए।शुरुआती जांच में कार्बाइड से आग लगने की बात सामनेआई है।घायलों की मानें तो एक यात्री ने केबिन में कार्बाइड का थैला रखा था जिसमें इंजन की गर्मी से आग लग गई।सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए बरबीघा निवासी कैलाश प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार,अरियरी निवासी सुबोध यादव की दिव्यांग पुत्री फोटू कुमारी ने बताया कि एकाएक 

केबिन से आग का गोला निकला।वे लोग गेट के पास वाली सीट पर बैठे थे,इसलिए निकलने में सफल हुए।एक यात्री ने कार्बाइड से भरा थैला केबिन में रखा था।शुरुआत में चालक मना कर रहा था,लेकिन बाद में कुछ रुपए लेकर रखलिया।सूचना पर थाने में मौजूद छोटे अग्निशमन वाहन को आग पर काबू के लिए भेजा गया।इसमें कुछ ही मिनटों में पानी खत्म हो गया।घटना 5:30 बजे हुई और 7 बजे बिहारशरीफ से बड़ा अग्निशमन वाहन पहुंचा।तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अग्निशमन 

वाहन पर पथराव कर उसे खदेड़ दिया।इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा बस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।उन्होंने नालंदा के डीएम और एसपी से हादसे के कारणों को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी है।मुख्यमंत्री ने घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने का निर्देश भी अफसरों को दिया है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button