देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोदी कंप्यूटर साक्षरता मिशन’नाम से बनाई थी वेबसाइट, कासगंज के दो लोगों के खिलाफ सीबीआइ ने दर्ज की एफआइआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करनेवाले दो लोगों के खिलाफ सीबीआइ ने पीएमओ की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की है,वहीं एक अन्य मामले में सोनिया गांधी,भाजपा महासचिव राम माधव और आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।मोदी के नाम पर लोगों को ठगने वाले अतुल कुमार व जगमोहन सिंह‘नरेंद्र मोदी कंप्यूटर साक्षरता मिशन’नाम से वेबसाइट बनाकर उसकी फ्रेंचाइजी बेचते थे।वेबसाइट में दोनों ने झूठे दावे कर रखे थे।सोनिया,राम माधव व भैयाजी जोशी के नाम पर करते थे ठगी मालुम हो की सोनिया गांधी,राम माधव,सुरेश (भैयाजी) जोशी व कई अन्य बड़े नेताओं के नाम से मंत्रियों,अधिकारियों व उद्योगपतियों को ठगने वाले दो शातिर बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र यादव ने बताया कि 24 जनवरी को झारखंड के राजस्व मंत्री अमर कुमार बउरी के निजी सचिव सुशांत मुखर्जी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को राम माधव बताकर मंत्री को फोन किया और पार्टी फंड के लिए रुपये मांगे।एक व्यक्ति को झारखंड भवन में मंत्री के पास रुपये लेने के लिए भी भेजा लेकिन पूछने पर राम माधव के कार्यालय से इन्कार कर दिया गया।

पुलिस ने फैजाबाद निवासी संजय तिवारी व दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 निवासी गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।संजय ने बताया कि वह गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू व बसपा प्रमुख मायावती का स्टिंग कर चुका है।इन दोनों ने सोनिया गांधी का निजी सचिव बताकर पंजाब में टिकट दिलाने के नाम पर एक पूर्व विधायक से भी ठगी की।मामले में दो अन्य को भी हिरासत में लिया गया है।धोखाधड़ी व उगाही के 11 मामले में गिरफ्तार हाईप्रोफाइल ठग ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी के नाम पर पूर्व उपमुख्यमंत्री अचोभा सिंह से 10 हजार की ठगी की तो भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बनकर नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भिका सोले से 50 हजार वसूले।संजय व गौरव ने अब तक कितने लोगों से कितने रुपये ठगे,पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।पुलिस की मानें तो संजय का अपराधिक रिकॉर्ड 12 साल का है।संजय तिवारी 1999 में फैजाबाद से दिल्ली आया था।यहां उसने शुरुआती दिनों में अखबार व न्यूज चैनल में कमा किया।संजय के अनुसार उसने पत्रकार तरुण तेज पाल के साथ मिलकर कई स्टिंग ऑपरेशन भी किए।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button