देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी में 10 विशिष्ट स्वच्छाग्रहियों को पीएम करेंगे सम्मानित…

मोतिहारी पीएम 10 अप्रैल को मोतिहारी आ रहे हैं।इस दौरान वे दो घंटे शहर में रहेंगे।आने के बाद पीएम पहले कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार स्थित गांधी बाल उद्यान में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।इसके बाद सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी गांधी मैदान जाएंगे तथा 20 हजार स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।पीएम 11 बजे से 1 बजे तक मोतिहारी में रहेंगे।पूरा कार्यक्रम स्वच्छता पर आधारित होगा।उक्त जानकारी डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता कर गांधी मैदान स्थित सभास्थल में दी।उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है तथा सभी स्तर से कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है।किसी भी तरह की जानकारी या सूचना देने के लिए जिला स्वच्छता केंद्र में 06252-244002, 244003, 244004, 244005 तथा 230536 टेलीफोन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा।10 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री उमा भारती व एसएस अहलूवालिया के आने का कंफर्मेशन हो चुका है।इनके साथ बिहार के पीएचईडी प्रभारी मंत्री व कई सीनियर ऑफिसरों का आगमन हो रहा है।13 जिलों के डीएम को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है।नीति आयोग ने एक्सप्रेसनल जिला को चिन्हित किया हैइनको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।इसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, बांका, अररिया, भागलपुर, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया व जमुई जिले शामिल हैं।सभास्थल में प्रवेश के लिए 10 एंट्री गेट बनाए गए हैं।इसमें 1 से 4 नंबर गेट तक से स्वच्छाग्रही प्रवेश करेंगे।6 अलग गेट बनाए गए हैं।इसमें 1 नंबर व 5 नंबर गेट से महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा।वहीं इसी 1 नंबर गेट से मीडियाकर्मियों को भी प्रवेश दिया जाएगा।बरियारपुर से किसी भी सामान्य व्यक्ति की गाड़ी आगे नहीं जाएंगी।सिर्फ वीआईपी गेस्ट की गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।कलेक्ट्रेट गेट पर ही सारी गाड़ियों को रोक दिया जाएगा।कलेक्ट्रेट गेट से सभी माननीय पैदल उतरकर भीतर की तरफ जाएंगे।10 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री के निर्धारित सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के शनिवार को महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी आयोजन समिति की आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष वरीय पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय की अध्यक्षता में हुई।बैठक में माननीय प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर संपूर्ण नगर में किए जा रहे स्वच्छता कार्यों पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने 10 अप्रैल को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की जानकारी दी।श्री पांडेय ने बैठक में बताया,यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे कार्यक्रम जो दिल्ली या उस जैसे बड़े महानगरों में होते हैं वह मोतिहारी में हो रहा है।कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए हम सभी को पूरी ऊर्जा के साथ लगे रहना है।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन सुनिश्चित है।इसमें मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण व हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ रेलवे का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण शामिल है।चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर आगामी 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी में आगमन प्रस्तावित है।मोतिहारी शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने व स्वच्छ सुंदर मोतिहारी बनाने के उद्देश्य से डीएम रमण कुमार ने कई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक की है।शहर को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से शनिवार को नप के सभागार में सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव ने की।उन्होंने सभी कर्मियों को शहर की साफ सफाई के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही।कहा कि टास्क थोड़ा कठिन है लेकिन इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।कहा कि शहर में 20 हजार स्वच्छाग्रही बाहर से आ रहे हैं।शहर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।शहर के लोगों का स्वच्छाग्रहियों के साथ अच्छा बर्ताव होना चाहिए।सूची के अनुसार वरीय उपसमाहर्ता पूर्वीचम्पारण मो मुस्ताक को नोडल पदाधिकारी, डीसीएलआर बेलसंड सीतामढ़ी के प्रदीप कुमार व डीसीएलआर सोनपुर सराय के उपेंद्र कुमार पाल को सहायक पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।मोतिहारी शहर को कुल 25 ज़ोन में बांटकर साफ सफाई व सुंदर बनाया जा रहा है।इस कार्य के लिए नप के सफाई कर्मी,जमादारों के अलावा नप के अन्य सभी कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।इसके अलावे चकिया, ढाका, सुगौली, रक्सौल, पकड़ीदयाल, अरेराज, मेहसी व केसरिया के ईओ को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।सभी पदाधिकारी साफ सफाई की मॉनिटरिंग करेंगे।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button