देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी जिले के अरेराज ब्लाक कार्यालय का छत इतना जर्जर है कि डर से कर्मचारी यहाँ हेलमेट पहनकर कार्य करते है…

बिहार के मोतिहारी जिले के अरेराज ब्लाक ऑफिस में काम करने वाले कर्मियों को हर वक्त छत गिरने का डर रहता है।बचने के लिए कर्मचारी हेलमेट पहनकर ऑफिस में काम करते हैं।ऑफिस में आने वाले लोगों को कुछ पहले अजीब लगता है।जब कारण जानते है तो वह भी सरकार को कोसते है।बताया जा रहा है कि जो अरेराज ब्लाक कार्यालय है, वह बहुत ही पुराने भवन में है।बरसात के दिनों में बारिश का पानी भी अंदर ही गिरता है।इस दौरान प्लास्टर भी गिरता है।प्लास्टर गिरने से कई कर्मचारियों को चोट लग चुकी है।ऐसी घटना से बचने के लिए कर्मचारी हेलमेट पहनकर बैठना ही उचित समझते हैं।कर्मचारियों को 5-6 घंटे लगातार हेलमेट लगाकर बैठने से परेशानी भी होती है।कार्यालय में काम से आने वाले ग्रामीण भी स्थिति देखकर अंदर जाने से

डरते है।अरेराज ब्लाक कार्यालय के सहायक ललन कुमार ने कहा कि इस ऑफिस का छत बहुत ही जर्जर है।ऐसे में काम करने वाले लोगों का जान जोखिम में रहती है।वही प्रखंड विकाश पदाधिकारी अरेराज से बात करने पर उन्होंने बताया की भवन विभाग की और से इससे जर्जर घोषित कर दिया गया है,लेकिन इस ऑफिस को कही दूसरे भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है।ऐसे में काम करना

बहुत ही खतरनाक है।ऐसे बहुत जल्द आर०ई०ओ० भवन में चले जायेंगे अभी वहा गार्ड है खाली करने पर ऑफिस वही सिफ्ट कर लिया जाएगा ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button