अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुजफ्फरपुर एसएसपी पर गिरी गाज, स्पेशल बिजेलेँस की छापेमारी हुए आज, शराब माफिया कॊ पुलिस संरक्षण देने का है आरोप  पुख्ता सबूत पर करवाई जारी,एसएसपी पद से गए हटाये,आईजी स्पेशल बिजेलेँस सह आईजी मध निषेध श्री रत्न संजय कर रहे है करवाई…

कड़क और करवाई मे उस्ताद है रत्न संजय,भ्रष्टों और माफियाओं का उखार देते है जड़,खंगाल दिये है कितने माफिया का कर्मकुंडली।पुलिस विभाग मानता है लोहा,बिहार बासी करते है इनपर काफी भरोसा।कई जिलों के एसपी रहने के पश्चात अपनी ईमानदारी से श्री रत्न सीबीआई के डीआईजी का सम्भाल चुके है कमान।सीवन,भागलपुर,सीतामढ़ी समेत कई जिले मे एसपी रह चुके है श्री विवेक,मुजफ्फरपुर मे फँस गई इनकी नैया,भ्रष्ट होने का लग गया दाग,शराब माफिया का है इनके साथ साठ गाँठ।

बिहार के स्पेशल विजिलेंस के टीम ने सोमवार 16 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के बिहार समेत घर के अलावे कई ठिकानों सुबह से ही छापेमारी कर रही है।एसएसपी पर  भ्रष्टाचार मे लिप्त होने की शिकायत स्पेशल बिजेलेँस विभाग पटना इकाई मे दर्ज है।इनपर शराब माफिया से तालमेल कर शराब का करोबार कराने और तबादला पोस्टिंग मे मोटी रकम लेने का आरोप है।इनका निकटतम सम्बन्ध हरियाणा के शराब कारोबारी और मुजफ्फरपुर जिले के हर थानों के शराब माफिया से मधुर सम्बन्ध होना बताया गया है।थानों की करवाई महज दिखावा हुआ करता था।थाना पुलिस कॊ खुली छूट शराब के करोबार कराने को लेकर है।

जिसकी शिकायत डीजीपी,समेत मुख्यमंत्री तक है।एसएसपी श्री विवेक कुमार की मुश्किल बढ़ गये है।स्पेशल बिजेलेँस की शिकंजा से अब बचना मुश्किल है।छापेमारी मे टीम कॊ बड़ी सफलता प्राप्त हुये है। पुराने नोट समेत नगदी और जेवरात,कई बैक पासबुक समेत अन्य कई सफलता बिजेलेँस को मिले है।इनके घर सहारनपुर मे भी टीम करवाई कर रही है।हरियाणा से इनका काफी बेहतर लिंक है,हाल मे इनके द्वारा मोटी रकम शराब माफिया से डील किये जाने की पक्की खबर बिजेलेँस टीम कॊ हाथ लगे है।इनके नम्बर की जाँच जारी है,एसएसपी को छापेमारी जारी होते ही उनको मुजफ्फरपुर एसएसपी पद से तत्काल हटा दिया गया है,इनके करीबी कई थानाध्यक्ष आनन फानन मे छुट्टी के फिराक मे है।कई अपने कमाई और गरबड़ी कॊ ठिकाने लगाने मे लगे है।स्पेशल विजिलेंस यूनिट

ने इस बड़ी रेड के लिए कई टीमें लगा रखी हैं।रेड मुजफ्फरपुर से लेकर बिहार के बाहर के कई ठिकानों पर भी हो रही है।स्पेशल विजिलेंस यूनिट को मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के बारे में कई शिकायतें मिली थीं।इस पर करवाई किया गया है।स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पटना हेडक्वार्टर के अधिकारी एसएसपी के कर्मकुंडली खंगालने मे लगे हुये है।एसएसपी की गिरफ्तार होना तय है।सरकार ने भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी करवाई का फ़रमान जारी किया है।शराब माफिया से मिली भगत नीतीश सरकार बर्दाश्त करने के मुंड मे नही है।मुजफ्फरपुर मे एसपी रहे स्पेशल विजिलेंस यूनिट आईजी अधिकारी रत्न संजय तमाम बिंदु पर खुद जाँच कर रहे हैं।श्री रत्न संजय का किया गया अनेकों कड़ी और बड़ी करवाई मिसाल बना हुआ है।सरकार ने शराब माफिया को जड़ से उखारने के लिये ही मध निषेध विभाग का स्पेशल पद आईजी का दिया है,रत्न संजय खुद स्पेशल बिजेलेँस के आईजी भी है।कयास लगाया गया है की एसएसपी विवेक कुमार

का अब बचना मुश्किल है।उनके विरुद्ध काफी सबूत स्पेशल बिजेलेँस विभाग के पास मौजूद है।एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर रेड की खबर धीरे-धीरे पुलिस महकमे में फैलनी शुरू हो गयी है।जानकार बता रहे हैं कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट के जांच अधिकारी की टीम पिछले कई हफ्तों से विवेक कुमार को खंगालने में लगी थी।एसएसपी स्तर के किसी अधिकारी के यहां बिहार में यह रेड की पहली खबर है।हालां​कि दो माह पहले सीबीआई ने औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज के ठिकानों पर छापेमारी की थी।भ्रष्टाचार संबंधी आरोप में इस रेड के बाद राज्य सरकार ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी को हटा दिया था।मुजफ्फरपुर के एसएसपी श्री विवेक कुमार पर हाल मे रुपये लेकर एक थानाध्यक्ष की पोस्टिंग नही 

किये जाने पर आत्महत्या मामले मे बड़ा आरोप लगा था,विवेक कुमारहरियाणा के रहनेवाले हैं।और बिहार मे शराब भी हरियाणा से आ रहा है।मामला काफी गम्भीर है।जप्त हुए शराब नकली निकले क्योंकि शराब माफिया के सेटिंग पर खराब शराब नकली जप्त हुए।बाकी सैकड़ो,हजारो ट्रक शराब पुलिस संरक्षण मे माफिया ठिकाने लगाते रहे।आईजी मध निषेध पूर्व से भी कई गुप्त तौर पर जाँच करवा कर पुख्ता सबूत के साथ एसएसपी पर करवाई किया है।श्री रत्न मुजफ्फरपुर के हर इलाके के माफिया पर एसपी रहते कड़ी करवाई कर चुके है।उनके मुजफ्फरपुर मे आने की

आईजी स्पेशल बिजेलेँस सह आईजी मध निषेध श्री रत्न संजय

खबर से ही कई माफिया के और भ्रष्ट पुलिसवालो के होश उड़े हुये है।मुजफ्फरपुर जिला मे कई थानों कॊ ट्रक पर रुपय मिलने की खबर है।जिसका हिस्सा कई डीएसपी और एसएसपी तक जाने की शिकायत उच्च अधिकारी को है।एसएसपी श्री विवेक कुमार पर गाज गिरना तय है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की जांच की आंच श्री विवेक के घर और उनके कई ठिकानों तक पहुंच गये है।पूर्व में सीतामढ़ी मे कंचन वाला कांड मे एसएसपी विवेक निलंबित हुये थे।कई मामले आए जिन मे एसएसपी पर गम्भीर आरोप लगे मगर अब तक बचते आये,अब कड़ी करवाई तय है।

मुजफ्फरपुर SSP आवास पर SVU ने मंगवाई 3 हथकड़ियां,हो सकती है बड़ी गिरफ्तारी नप सकते हैं दो चहेते वार्ड पार्षद भी…

बड़ी खबर मिल रही है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर विशेष निगरानी की टीम ने हथकड़ियां मंगवाई हैं।टाउन थाना पुलिस डीएसपी के आदेश के बाद हथकड़ियां लेकर एसएसपी आवास पर पहुंची है।बतादें कि मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई की छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है।भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे विवेक कुमार के खिलाफ जांच टीम को उनके सरकारी आवास से 45 हजार रुपए के पुराने नोट मिले हैं।

विवेक कुमार के आवास और दफ्तर पर सोमवार को चली छापेमारी में पुलिस को 45 हजार रुपए के पुराने नोट के समेत 5.5 लाख रुपए कैश, 6 लाख के जेवरात तथा सास और ससुर के नाम पर करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है।गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई को पिछले कुछ वक्त से काफी शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनकी सांठगांठ स्थानीय शराब माफिया के साथ है और उनकी आय उनके स्त्रोत से 3 गुना ज्यादा है।मुजफ्फरपुर एसएसपी के काली कमाई का एक और जरिया जांच टीम को पता चला है जिसमें वह थाने की नीलामी किया करते थे और जो थानाध्यक्ष सबसे ज्यादा बोली लगाता था,उसको उसके पसंद का थाना दिया जाता था।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button