ब्रेकिंग न्यूज़

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर गृह मंत्री ने कहा,ऐसी घटनाएं होती हैं…

बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई गलत हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती हैं।उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है।बतादें कि घटना तब हुई जब जश्न के दौरान 1500 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी को ठेंगा दिखाते हुए हुड़दंगियों ने महिलाओं को छूना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरूकर दिया।वहीं,परमेश्वर ने जोर देकर कहा कि बेंगलुरु शहर पूरी तरह सेफ है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा,यह दुर्भाग्यपूर्ण है,इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं।हमने 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और उसकी जांच होगी।बेंगलुरु सुरक्षित है,ऐसी घटना हुई इसका मतलब यह नहीं है कि यह शहर सेफ नहीं है। हमारे अधिकारी दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।ऐसी घटना दोबारा न हो,इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।नए साल और क्रिसमस पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।हम काफी अहतियात बरतते हैं।इधर,कर्नाटक के डीजीपी ओम प्रकाश ने भी उनकी बात दोहराते हुए कहा,इस घटना के सामने आने का बाद से हम दोषियों की पहचान कर रहे हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा,ऐसा पहली बार है जब विशेष तौर पर इस मुद्दे को उठाया गया है।ऐसी घटनाएं सालों से होती रही हैं।नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की जाती है।हम दोषियों की पहचान की कोशिश करेंगे।बतादें कि पुलिस ने पहले दावा किया था कि इलाके में किसी भी घटना से निपटने के लिए उन्होंने पूरी व्यवस्था की है लेकिन ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने बदमाशों की फितरत को कमकर के आंका था।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button