देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महाराजगंज में गरजे मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में काम नहीं,बल्कि कारनामें बोलते हैं।वे महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं,वैसे ही इस बार यूपी चुनाव में सात चरण हैं।उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल का बदला ले रही है,जिन्होंने यूपी को लूटा उनसे लोग चुन-चुन के बदला लेंगे। पांच चरण में यूपी की जनता ने बीजेपी को जिता दिया है।छठे और सांतवें चरण में बोनस मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट कहती है कि उत्तर प्रदेश में की हालत अफ्रीका में सहारा के रेगिस्तान जैसी है।मोदी ने कहा कि वेबसाइट पर साफ लिखा है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है।मोदी ने कहा कि मेरा भाषण पूरा होते ही अफसरों पर गाज गिरने वाली है कि सच क्यों लिखा? देश की जीडीपी ग्रोथ पर मोदी ने कहा कि देश ने देख लिया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी वालों की सोच क्या होती है और हार्डवर्क की सोच क्या होती है ? जहां एक तरफ वो हैं जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बात करते हैं और एक तरफ ये गरीब का बेटा हार्डवर्क से देश की अर्थव्यवस्था बदलने में लगा है।प्रधानमंत्री ने दावा किया कि नोटबंदी के बाद जो आंकड़े आए हैं उससे नोटबंदी का फैसला सफल साबित हुआ है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव गरीबों के हक,भाई-भतीजेवाद से मुक्ति,अपने-पराए से भेद मुक्ति का चुनाव है।अखिलेश यादव छह महीने से बोल रहे हैं कि काम बोल रहा है।लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या काम बोल रहा है,या कारनामें बोल रहे हैं,मोदी ने दावे के साथ कहा कि जो सरकार 70 सालों में नहीं कर पाई।उसे हमने 10 महिनों में करके दिखा दिया।पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता को भगवान से प्रार्थना की ईश्वर राहुल को लंबी आयु दे, कल मणिपुर में उन्होंने किसानों के लिए घोषणा की कि अब वे नारियल का जूस निकालेंगे और इंग्लैंड में बेचेंगे।बच्चों को भी पता है कि नारियल का जूस नहीं पानी होता है।नारियल केरल में पैदा होता है पर ये मणिपुर में निकालेंगे,ये नेता आलू की फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं।मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है,देश के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के परिश्रम की कहानी है।आज हिंदुस्तान दुनिया का सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है।हम 2022 में हिन्दुस्तान के सभी परिवारों को रहने के लिए उसका घर देना चाहते हैं।इसका मतलब 1.5 करोड़ लोगों के पास अपना घर नहीं है।भारत सरकार ने इन 30 लाख परिवारों के लिए घर बनवाने के लिए लोगों की लिस्ट मांगी थी,हमारी सरकार ने 13 चिट्ठी लिखी लेकिन राज्य सरकार ने नाम की लिस्ट नहीं सौंपी,जब लिस्ट भेजी तो सिर्फ 11 हजार लोगों की लिस्ट भेजी,अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्होंने अपने ही लोगों की लिस्ट भेज दी।हमारी सरकार ने बिजली के लिए 18 हजार करोड़ रुपया लगाना तय किया लेकिन यूपी सरकार भारत सरकार के द्वारा भेजे गए पैसों को भी खर्च नहीं कर पाई।मेरे कहने पर सवा करोड़ परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ी,उससे हमनें गरीब मां को गैस का कनेक्शन दिया।आज दिल्ली में पीएम  के पद पर गरीब मां के बेटा बैठा है,इसलिए हमनें सरकारी खजाने की परवाह किये बगैर ये कनेक्शन दिये।3 साल में 5 करोड़ फ्री कनेक्शन देने का लक्ष्य है,अब तक पौने दो करोड़ परिवारों को कनेक्शन दिया है।वहीं महाराजगंज में 90 हजार महिलाओं को कनेक्शन दिया।कुशीनगर में पौने दो लाख महिलाओं को कनेक्शन दिया,गोरखपुर में सवा लाख लोगों को कनेक्शन दिया,जिस घर में जाओगे अब हर घर में गरीब मां चाय पिलाएगी तब पता लगेगा कि काम कैसे होता है।जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीवी पर ऐड देने से काम नहीं होता है।गरीब लोगों को बिजली की बचत के लिए एलईडी बल्ब दिया,कांग्रेस की सरकार में बल्ब 350 रुपये का मिलता था,हमारी सरकार ने हिसाब मांग कर उस बल्ब को 80 रुपये में दिया.अभी तक 21 करोड़ बल्ब लगे।इससे 11 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है,महाराजगंज में 1 करोड़ से अधिक बल्ब लगे।दिल्ली सरकार में पहले आलू की फैक्ट्री लगाने वाले लोग थे,इसलिए यूरिया की कीमत का नहीं पता था,लेकिन हमारी सरकार ने यूरिया की कमी खत्म की.मैं गरीबों के लिए काम करने के लिए व्रत लेकर निकला हूं।पीएम मोदी ने कहा कि पहले कैंसर के लिए 30 हजार रुपये की गोली (दवाई) मिलती थी,हमनें हिसाब मांगकर 800 दवाईयों की कीमत कम कर दी,30 हजार की दवाई अब 3000 हजार में मिल रही है। 80 रुपये वाली दवाई 12 रुपये में बिक रही है।आज यूपी में थाना समाजवादी पार्टी का दफ्तर बन चुका है,इसे बंद करना है।शांति,एकता और सदभावना के मंत्र से चलना है।उन्होंने महराजगंज की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस इलाके में एक भी सीट सपा-बसपा को जानी नहीं चाहिए।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button