देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महामहिम ने किया हज हाउस व रवींद्र भवन का शिलान्यास, और बाबा मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कचहरी रोड में रवींद्र भवन और कडरू के हज हाउस की नींव रखी।इसके बाद देवघर पहुंचे।यहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और देवघर कॉलेज में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और ड्राइविंग स्कूल और ईएसआई अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास किया।राष्ट्रपति ने कौशल विकास मेला और सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया।इससे पूर्व रांची स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने पुराने टाउन हॉल कैंपस में आयोजित किया गया।इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह उपस्थित थे।राष्ट्रपति ने हिंदी में दिए अपने संबोधन के दौरान सीएम रघुवर दास को रवींद्र भवन और हज हाउस के शिलान्यास पर बधाई दी।राष्ट्रपति ने कहा-पिछले साल रांची में आयोजित बंग सम्मलेन में सीएम ने कला संस्कृति के बढ़ावा के लिए रविन्द्र भवन के निर्माण का वादा किया था।इसके लिए सीएम को धन्यवाद।उन्होंने कहा-गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर बहुत बड़े कलाकार थे।देश विदेश में उनकी ख्याति थी।उन्होंने भारत की कला संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम किया था।उन्होंने देश-विदेश में भारत की कला और वाणी को पहुंचाया।2011 में रविंद्र नाथ टैगोर का 150 जयंती मनाने की मुझे जिम्मेदारी दी गई थी।उस वक्त ही सुझाव 

आया था की देश भर की राजधानी में एक रविन्द्र भवन बनाया जाए। सीएम ने उस काम को पूरा किया।मुस्लिम भाई-बहन के लिए हज यात्रा महत्वपूर्ण होता है।हर मुस्लिम भाई का सपना होता है कि वे जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करें।उन्होंने कहा-दुनिया में अन्य देशों के मुकाबले में सबसे अधिक हज यात्री भारत से जाते हैं।सीएम को धन्यवाद है की उन्होंने हज हाउस के निर्माण के लिए यह कदम उठाया है।इस दौरान उन्होंने कहा-मैंने आल यहां हिंदी में लोगों को संबोधित किया।इस दौरान कुछ गलतियां हुई है,मुझे माफ करिएगा।

रिपोर्ट-टीम केवल सच 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button