देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भागलपुर-हावड़ा के बीच अब बिजली से ट्रेनें दौड़ेंगी…

भागलपुर से हावड़ा के बीच अब बिजली से ट्रेनें दौड़ेंगी।पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि किऊल-भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के विद्युतीकरण की कवायद तेज कर दी गई है।मई-जून तक विक्रमशिला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लग जाएंगे।भागलपुर से साहिबगंज के बीच दोहरीकरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा।कम-से-कम दो रैक मिलने पर ही गरीब रथ के परिचालन में सुधार हो पाएगा।बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही मुंगेर रेल ब्रिज होकर तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी। 1महाप्रबंधक मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण करने भागलपुर आए हुए थे।उन्होंने यहां कई चीजों का निरीक्षण किया।महाप्रबंधक ने बताया कि किऊल से हावड़ा तक विद्युतीकरण कार्य में जमालपुर गुफा से कोई दिक्कत नहीं होगी।विद्युतीकरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।जमालपुर और रतनपुर के बीच टनल कैसे बने इस पर विचार चल रहा है। भागलपुर से साहिबगंज के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है।कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।फैक्ट्री में बन रहे हैं,एलएचबी कोच का निर्माण कार्य चल रहा है। विक्रमशिला एक्सप्रेस के तीन रैक का पूर्ण एलएचबी होना जरूरी है।मई-जून तक इस ट्रेन में एलएचबी कोच लग जाएंगे।किऊल के बजाय मुंगेर ब्रिज होकर अमरनाथ,जनसेवा एवं हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।स्वीकृति मिलने पर इन ट्रेनों का परिचालन रतनपुर से मुंगेर वाया बेगूसराय किया जाएगा।इससे दो-तीन घंटे की बचत होगी।भागलपुर-देवघर रूट पर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इसकी अद्यतन जानकारी नहीं है।भागलपुर में प्रस्तावित डीआरएम कार्यालय के बारे में रेलवे मंत्रलय ही निर्णय कर सकता है।समय-समय पर बढ़ाई जाती हैं बॉगियां महाप्रबंधक ने कहा कि भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं ब्रहमपुत्र मेल में 24 कोच हैं।पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह का कहना है की यात्रियों की भीड़ एवं आरक्षण लिस्ट लंबा होने पर मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस में समय-समय पर बोगियां बढ़ाई जातीं हैं।यात्रियों की सुविधा,सुरक्षा एवं संरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।मई-जून तक विक्रमशिला एक्सप्रेस में लगेगी एलएचबी कोच बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही मुंगेर रेल ब्रिज होकर चलाई जाएंगी ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button