देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बीजेपी ने नीतीश को समर्थन देने की पेशकश की, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है….

बिहार की राजनीति में अब नया टि्वस्ट आ गया है।बेनामी संपत्ति मामले में लालू परिवार के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच बीजेपी ने नीतीश सरकार को समर्थन देने की पेशकश की है बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है।हालांकि,ऐसी परिस्थिति में वह सरकार में शामिल नहीं होगी दरअसल,इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी से महागठबंधन के अस्तित्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं।महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस जहां इस पूरे मामले में खुलकर लालू प्रसाद यादव का बचाव कर रही है,वहीं जदयू ने अब तक पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी।अब जाकर जदयू के राज्यसभा सांसद और पूर्व अध्‍यक्ष शरद यादव ने सीबीआई छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया है ।ऐसे में विपक्षी दल भाजपा आक्रामक तरीके से लालू प्रसाद यादव को निशाना बना रही है।बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (लालू के बेटे) के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।हालांकि,नीतीश या जदयू ने इस मसले पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं सियासी पंडितों का भी कहना है कि इसकी कम ही संभावना है कि नीतीश कुमार,तेजस्वी यादव को अपनी कैबिनेट से बाहर निकालेंगे यदि ऐसा वे करते हैं तो उनकी सरकार जानी तय है।ऐसे में सियासी समीकरण बनता है कि नीतीश कुमार को बीजेपी की मदद की जरूरत पड़ेगी और वे सरकार बचाने में तभी कामयाब हो पाएंगे ।गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में महागठबंधन (राजद के 80,जदयू 71,कांग्रेस के 27) के 178 विधायक हैं वहीं,बीजेपी के 53,लोजपा के 2,रालोसपा के 2,हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के एक,सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के तीन और चार निर्दलीय विधायक हैं।इससे पहले राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायक दल के नेता बने रहेंगे।वे अपने पद से कतई इस्तीफा नहीं देंगे।उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी हस्ती को मिटाने की कोशिश की गई,लेकिन हम डटे रहे।उधर राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने रविवार को लालू प्रसाद से फोन पर बात की है।नीतीश हमारे साथ हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button