अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दोहरे हत्यााकांड को दिया अंजाम,पहले ओवरटेक कर लूटी राइफल फिर गार्ड समेत दो की कर दी हत्या…

10.00 बजे-गार्ड व चालक वैन लेकर बिहारशरीफ के लिए निकले।
10.30 बजे-कचहरी के पास आरा मैक्स कंपनी से कैश रिसीव किया।
10.50 बजे-आईसीआईसीआई बैंक में डिपोजिट कराने पहुंचे।
11.20 बजे-धनलक्ष्मी एजेंसी से कैश लेने पहुंचे।
12.30 बजे-एक्सिस बैंक पहुंचे जहां चंदन को छोड़कर सोहसराय रवाना हो गए।
1.00 बजे-घटनास्थल पर पहुंचते ही अपराधियों ने हमला बोल दिया।

बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दोहरे हत्यााकांड को अंजाम दिया है।गौर करे की सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर 17 नंबर चौक स्थित ममता पेट्रोल पंप के सामने अपराधियों ने राइटर सेफ गार्ड एजेंसी के हथियारबंद गार्ड और कैशियर की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने गार्ड की राइफल भी छीन ली जो कुछ दूर सड़क किनारे फेंकी हुई मिली।मृतक गार्ड रहुई थाना के जगनंदनपुर निवासी वृजनंदन सिंह और कैशियर सोहसराय थाना के मंसूर नगर निवासी रंजीत वर्मा थे जो वैन से उतरकर कैश लाने जा रहे थे। मौके पर वैन चालक योगेन्द्र प्रसाद भी मौजूद था। अपराधियों ने गार्ड को दो और कैशियर को एक गोली मारी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार अपराधी हत्या के बाद फायरिंग करते व हथियार लहराते हुए देवीसराय चौक की ओर भाग निकले। सोहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि चालक योगेन्द्र व एक और शख्स चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इस घटना के बाद से लोगो में रोष व्याप्त है।गार्ड 10 बजे घर से चालक के साथ वैन से निकला था।चालक योगेन्द्र रिश्ते में गार्ड का भतीजा

लगता है।10.30 बजे दोनों कचहरी के पास आरा मैक्स एजेंसी पहुंचे और वहां से 16196 रुपए रिसीव कर आईसीआईसीआई बैंक में जमा किया।कचहरी के पास ही राइटर सेफ कंपनी का एक और कर्मी जमुई निवासी चंदन पांडेय और रंजीत मिले।दोनों को वैन में बिठा लिया।फिर सभी लोग भरावपर स्थित धनलक्ष्मी एजेंसी से करीब 5-6 लाख कैश रिसीव कर एक्सिस बैंक पहुंचे। चंदन ने कैश जमा कराने की बात कही और बताया कि सोहसराय से कैश लेने के लिए फोन आ रहा है। आप लोग वहां जाइए। इसके बाद गार्ड, कैशियर और चालक सोहसराय चले गए जहां यह घटना घटी। जिस एजेंसी से दोनों कैश लाने गए थे वहां पर सीसीटीवी मेन गेट से लेकर अंदर तक लगा हुआ है। मेन गेट की सीसीटीवी का रुख दीवार की ओर था और अंदर के सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे।एसपी कुमार आशीष ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।एसआईटी गठित कर छापेमारी की जा रही है।लूटपाट की मंशा से ही घटना हुई।गार्ड वृजनंदन और कैशियर रंजीत वैन से उतरकर कैश लेने के लिए एजेंसी की ओर जा रहे थे।चालक योगेन्द्र गाड़ी बैक कर रहा था। कैशियर के हाथ में खाली बैग था जिसे अपराधियों ने छीनने की कोशिश की।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गार्ड ने विरोध कियातो अपराधियों ने उसकी राइफल छीन गोली मार दी।मौके पर उसकी मौत हो गई। कैशियर भागने लगा तो उसे खदेड़कर गोली मार दी गई। उसकी भी मौत हो गई।फायरिंग की आवाज सुनकर चालक वैन लेकर फरार हो गया।हालांकि वैन में भी कैश नहीं था।चालक ने बताया कि यदि वह नहीं भागता तो अपराधी उसकी भी हत्या कर देते।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button