अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिशनपुर पंचायत में जीआर राशि में भाड़ी घाल-मेल की बात थमी नही है की एक और घोटाला (135 क्वींटल धान ) आया सामने….

बिशनपुर पंचायत घोटाला के रिकार्ड के ओर बढ़ते हुए ज्ञात हो की अभी जीoआरo घोटाला की आग ठंडा हुआ ही नही,की बिशनपुर पैक्स ने एक रिकार्ड बनाया है।बिशनपुर के पैक्स अध्यक्ष निसार कौशर ऊर्फ राजा ने किसानो के धान लेकर मिलर तक नही पहुंचाया और मिलर से रूपया लेकर घरेलू काम मे खर्च कर दिया,जिसके परिणाम स्वरूप मिलर ने अनुमंडल लोक शिकायत के पास शिकायत दर्ज कराया जिसके परिणाम स्वरूप लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष पर मुकदमा का आदेश दिया है।आपको बताते चले की अभी बिशनपुर पंचायत में जीआर राशि में भाड़ी घाल-मेल की बात थमी नही है की एक और बड़ा सनसनी खेज घोटाला सामने आ रहा है।दैनिक हिन्दुस्तान और प्रभात खबर के मुताबिक बिशनपुर पैक्स के चेयरमैन निसार कौशर उर्फ राजा पर शिवशक्ति राईस मिल,किशनगंज का 135 क्वींटल धान अधिप्राप्ति वर्ष 2016-17 का बकाया है। इस हेतु शिव शक्ति राइस मिल के प्रो० प्रमोद कुमार ने पिछले एक साल से जिला

सहकारिता विभाग किशनगंज के कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर पैंर का चप्पल घिसा दिया लेकिन गबन किए गए धान की वसूली नही हो सकी।अंत में मिल के मालिक ने ड़जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, किशनगंज के न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहाँ न्यायालय ने धान गबन की सुनवाई करते हुए बिशनपुर पैक्स को एक महिना के अंदर 135 क्वींटल धान या उसके बदले पैसे जमा करने का आदेश दिया था साथ ही न्यायालय ने पैक्स चेयरमैन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए आदेशित किया था कि यदी समय पर पैक्स चेयरमैन द्वारा धान या पैसा जमा नही किया गया तो प्राथमिकी दर्ज किया जाए।लेकिन पैक्स के द्वारा अब तक न ही धान जमा किया गया है और ना ही विभाग द्वारा इन पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि बिशनपुर पैक्स के साथ ही जिले भर के अन्य 10 पैक्स इस मामले में संलिप्त है जिसमें बिशनपुर सहित कोचाधामन प्रखंड के 5 अन्य पैक्स शामिल है।आपको बताते चले की जब इस सबंध में एम.के.रिजवी उर्फ़ नन्हा मुस्ताक प्रदेश महासचिव यूवा राजद से मंतव्य लिया गया तो उन्होंने बताया की जीआर रिलीफ फंड में गलत लोगो जो बाढ़ पीड़ित नहीं थे जिनके चूल्हे बाढ़ के कारण बंद नहीं हुए थे वैसे लोगो को राशि दी गई इतना ही नहीं परिवार के कई सदस्यों को राशि दी गई है दूसरी ओर गरीब मजदुर जो रोज कमाते है और खाते है और अब ये धान घोटाला सामने आया है मै जिला प्रसाशन से कहना चाहूँगा की जो भी व्यक्ति इस घोटाला में संलिप्त है उसे यथाशीघ्र कारवाई करे ताकि कानून पर लोगो का विश्वास बना रहे…

न्यूज़ अपडेट:-28.10.2017 एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अवैध तरीके से उठाया जीआर राहत राशि…

कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के द्वारा अवैध तरीके से जीआर राशि छह-छह हजार उठाने का मामला सामने आया है।इस मामले में कोचाधामन थाना में कोचाधामन सीओ ओमप्रकाश भगत ने आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में सीओ ने लिखा है कि कुट्टी पंचायत के हबीबुर्र रहमान के द्वारा अंचलाधिकारी कार्यालय में शिकायत की गई थी कि उसी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य विक्रम कुमार साह द्वारा जीआर सर्वेक्षण सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ कर अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को लाभ दिलाया गया।इसमें विक्रम कुमार साह, जितेन्द्र कुमार साह, गौतम कुमार साह व संतोष कुमार साह एवं पिता श्रीपति साह के नाम शामिल हैं।इन पांच लाभुकों में चार लाभुक अविवाहित हैं।जांच में यह सत्य पाया गया है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button