देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिशनपुर आरईओ सड़क का मरम्मतिकरण एवं पंच वर्षीय रख-रखाव कार्य में भाड़ी अनियमितता…

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत एन०एच 327ई चोपड़ा बखारी से बिशनपुर आरईओ सड़क का मरम्मतिकरण एवं पंच वर्षिय रख रखाव कार्य में भाड़ी अनियमितता बरती जा रही है।उक्त सड़क का मरम्मतिकरण कार्य का शिलान्यास एम०आर० शीर्ष 3054 योजना अंतर्गत विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के द्वारा 18 मई 2017 को किया गया है।स्थानीय वार्ड सदस्य नूर अखतर, महेश राम, ग्रामीण जाहिद आलम, जमील अख्तर, शमशाद आलम,चुन्ना, निरोज आलम, जीशान अख्तर, शमीम अखतर, मो० आदिल, चैतु लाल साह आदि ग्रामीणों सड़क मरम्मतिकरण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता के बारे में बताया कि हम लोगों ने ग्रामीण 

कार्य प्रमंडल किशनगंज के जेई अनवार आलम से फोन से बात किया तो उन्होंने बताया कि पुराना पिचिंग को स्टीमेट के अनुसार उखाड़ने तथा दोनों साइड में तीन-तीन फीट मिट्टी से भड़ने एवं गड्डों को मेटल से सही तरीके से भड़ने का प्रावधान है।मगर ठिकेदार द्वारा जैसे तैसे डस्ट से गढ्डों को भड़ा जा रहा है तथा पुराना पिचिंग को बगैर उखाड़े हुए सिर्फ कहीं कहीं पर ही पिच करने की बात की जा रही है।ग्रामीणों ने डीएम पंकज दीक्षित,विधायक मुजाहिद आलम से मांग किया है कि विभागीय अभियंता अनवार आलम को साइड में उपस्थित रखवा कर सड़क मरम्मति का काम प्राक्कलन के अनुसार किया जाए।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button