देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प:-अजय साहा

126वीं जयंती मनाई गई।विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं व स्वयं सेवकों ने बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया।समाजिक समरसता कायम कर समाज के हर वर्ग के विकास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर जोर देते हुए लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों को दोहराया।चपरासी टोला वार्ड न०-22 में समाजसेवी अजय कुमार साहा सर्व प्रथम डॉ.भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।श्री साहा ने कहा कि आज से 64 वर्ष पूर्व सामाजिक असमानता दूर करने की दिशा में बाबा साहेब ने कदम आगे बढ़ाया था।उन्होंने बताया कि इस वर्ष डॉ.अंबेडकर की 126वीं जयंती मनाई जा रही है।समाज में रहनेवाले व्यक्तियों में समरसता की भावना विकसित करने के उपरांत ही लोगों में देश भक्ति की भावना जगेगी।साथ ही विकास के क्षेत्र में क्रांति भी आएगी।जिस दिन देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावना विकसित हो जाएगी।उस दिन भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने से कोई नहीं रोक सकेगा।वही समाज सेवी सोहन लाल पासवान ने कहा की वर्तमान समय में जात-पात के नाम पर गुमराह करनेवाले लोग इंसान के रूप में शैतान के समान हैं।देश के विभिन्न हिस्सों में कहीं क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाषावाद जैसी समस्याओं को पैदा कर राष्ट्र के सामने कठिन परिस्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।ऐसे स्वार्थी लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के बाद ही समाज, प्रांत और राष्ट्र की रक्षा की जा सकती है।इस दौरान मुख्य रूप से समाज सेवी दिनेश यादव, नवीन कुमार साहा, उदय शंकर प्रसाद,मो०रफ़िक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, संजीत कुमार, कन्हाई मल्लिक, धिरण पासवान, अभिनाश कुमार यादव, श्रवण दास, विकाश पासवान, नय्हाल, प्रशांत शर्मा, अजित दास, राजू पासवान व अन्य लोग मौजूद ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button