देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहुत जल्द किया जाएगा पर्दाफांस कृषि विभाग का इस खेल के पीछे का राज…

बहुत जल्द पर्दाफांस !
बहादुरगंज में 20 किसान सलाहकार में से 18 फर्जी !
प्रत्येक किसान सलाहकार 8,000 हजार गुना 18=एक लाख चार हजार !
चार कृषि समन्यवक पर मौजूद एक डा० नीरज कुमार मास्टर माइंड !
डा० नीरज का मानदेय पन्द्रह हजार…गौर करे सात हजार का रूम भाड़ा जिसमे कुल नौ कमरा एवं एक अन्य परिवार के पीछे 20,000 प्रत्येक माह खर्च ! पर सवाल यह है की अपना घर परिवार का भरण-पोषण कैसे…?
पूर्व में दिघलबैंक में तीन साल,कोचाधामन में मात्र डेढ़ साल फिर बहादुरगंज वापस ! गौर करे:-की इसमें उपजे सवाल के पीछे नीरज किशनगंज मुख्यालय क्यों ? इस सब के पीछे का राज बहुत जल्द केवल सच राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका में एवं केवल सच लाइव डाट इन पर !!! एक विशेष जानकारी यह है कि कृषि विभाग का मास्टर माईंड डा०नीरज बहादुरगंज नियमित हो सरकारी सेवा में पुन:बहादुरगंज आने को तैयार।इन्टरनेट पर नियमित आये नियमित सेवा की सूची मिलते हीं विभाग फिर से नीरज को बहादुरगंज भेजने की तैयारी में।

आवेदक को शंका है कि उक्त आवेदन (डीएम तक) आप तक नही पहुंचा और सीधे कृषि विभाग चला गया जहाँ से पूरी सुचना डाo नीरज को देकर सावधान कर दिया एवं जिला कृषि मुख्यालय बुला लिया।इसकी सुचना पाकर केवल सच ने डीएम किशनगंज की सेवा में उक्त आवेदन की प्रति केवल सच ने भेजा।वर्तमान में डाo नीरज को नियमित किया जा रहा है ऐसा पता चला है कि वह इसी जिले में रहकर पुनःबहादुरगंज आना चाह रहा है।उक्त व्यक्ति अनुबंध पर काम कर इतने बड़े घोटाले में लिप्त है तो नियमित होने पर विभाग का क्या हाल होगा ।पत्र आप तक (डीएम तक) न पहुंचकर कृषि विभाग को कैसे मिल गया ? डाक द्वारा भेजी गई रसीद सलंग्न है।
धर्मेन्द्र सिंह
प्रमंडल ब्यूरो चीफ पूर्णिया
केवल सच एवं केवल सच टाइम्स व kewalsachlive.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button