देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बनिहाल में अमरनाथ यात्रियों की बस खाई में गिरी, 16 की मौत……..

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रविवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई।हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई,जबकि 35 घायल हैं।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।घटना बनिहाल के पास रामबन में हुई।घटना जम्मू के रामबन इलाके में हुई।19 जख्मी लोगोंको एयरलिफ्ट किया गया है।इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक,बस के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया,इसके बाद बस कई फीट गहरी खाई में जा गिरी।यहां एक बरसाती नाला भी है।ज्यादातर यात्रियोंकी मौत चट्टानों से टकराने से हुई।यह जानकारी रामबन के SSP मोहन लाल ने दी।रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा आर्मी संभाल रही है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक,घटना की जानकारी केंद्र

सरकार को भी भेज दी गई है।बता दें कि पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर आतंकी हमला भी हुआ था।इसमें 7 लोगों की मौत हुई थी जबकि एक घायल ने रविवार दोपहर श्रीनगर के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।आपको बतादे की जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की एक बस के हादसे के शिकार होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई,जबकि 35 लोग घायल हो गए।बतादें

बतादें कि इससे पहले,बीते सोमवार को कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे बस पर आतंकियों ने गोली चलाकर 7 श्रद्धालुओं की जान ले ली थी।बताया जा रहा है कि बस का नंबर जेके-02-0594 था।बस  पहलगाम की बताई जा रही है।घायलों को बनिहाल के सब डिविजनल अस्पताल में भेजा जा रहा है।गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू और उधमपुर रेफर किया गया है।घायलों को घटना स्थल से लेने के लिए चॉपर भेजा गया है।हादसा आर्मी कैंप के करीब होने की वजह से घायलों को इलाज के लिए तत्काल रेस्क्यू बल

द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना स्थल पर सेना का बचाव आॅपरेशन जारी है।बस दुर्घटना के बाद अमरनाथ यात्रा पर मरने वाले यात्रियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा दुर्घटना में मरने वालों से बेहद दुखी हूं,मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं।वही हादसे के बाद होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि रामबन के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है।घायल अमरनाथ यात्रियों को इलाज के लिए जम्मू भेजा जा रहा है।

SDPO Hazratbal 9419000200, SHO Soura 9596770587, SDPO Shaheed Gunj 9596770510 SHO Karanagar 9596770527, PCR Kashmir 2506504, 2506506 and 2506507, Dial-100, 2451515

अमरनाथ बस हादसे के पीड़ितों के लिए पीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में बस हादसे में मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया ।इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए पचास हज़ार रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया गया।प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए पचास हज़ार रुपए के मुआवज़े का ऐलान किया।अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही ये बस गहरे नाले में गिर गई।इस हादसे में 16 अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए जिनमें से 19 की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button