देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बंगाल-बिहार के शराब माफिया में एएससाई नागेन्द्र प्रसाद ने मचाया हरकंप, 25 कार्टन विदेशी शराब लदा ट्रक जब्त….

किशनगंज टाउन थाना पुलिस के एएससाई नागेन्द्र प्रसाद मध्य निषेध में गस्ती डियूटी पर थे बस स्टैंड के निकट गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 कार्टन विदेशी शराब लदा ट्रक को जब्त की।दिनाक-13.04.2017 की देर शाम की गई कार्रवाई में एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनी की दवा लदे ट्रक से शराब की बरामदगी पर पुलिस सकते में है।आपको बताते चले की सिलीगुड़ी से हरिद्वार जा रही ट्रक संख्या पीबी-11वाई 4465 को जब्त कर चालक ताहिर खान से पुलिस पूछताछ कर रही है।प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने 20 हजार में सौदा तय कर शराब की खेप पांजीपाड़ा से पूर्णिया ले जाने की बात स्वीकारी है।हिरासत में लिए गए ट्रक चालक ताहिर खान यूपी के सिद्धार्थ

 

नगर बेलवट गांव का रहने वाला है।उसने बताया कि वह सिलीगुड़ी से दवा व जड़ी बूटी लेकर हरिद्वार जा रहा था।पांजीपाड़ा के निकट अचानक उसका ट्रक खराब हो गया।ट्रक ठीक कराने के दौरान मोटर साइकिल सवार तीन युवक उनके पास आए और 20 हजार रुपए का प्रलोभन देकर 30 काटरून शराब को पूर्णिया तक ले जाने को कहा।युवक की बातों में आकर उसने 20 हजार रुपए लेकर पांजीपाड़ा में शराब ट्रक पर लाद लिया।गौर करे की 30 कार्टून विदेशी शराब जिसमें 18 कार्टन में 375 मिली की 432 बोतल, चार कार्टन में 750 मिली के 47 बोतल तथा आठ कार्टन में 180 मिली के 380 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई थी।एनएच-31 होकर पूर्णिया जाने के क्रम में बस स्टैंड के निकट गश्ती कर रही टाउन थाना की पुलिस एएसआई नागेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा ट्रक को रोककर जांच पड़ताल किया।जांच पड़ताल के दौरान 30 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी हुई।पुलिस ने काण्ड स०-179/17 दर्जकर पुलिस मामले की अनसुलझी कड़ियों को सुलझाने में जुट गई है।बताते चले की पुलिस के हत्थे चढ़े यूपी

निवासी चालक ताहिर खान के विरूद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।इसके साथ ही ट्रक में रखे एसबीएल कंपनी के 899 काटरून कॉस्मेटिक सामान व दवाई भी जब्त कर लिया गया।शराब की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी के बाद पुलिस पहले से भी अधिक चौकन्ना हो गई है।जबकि पुलिसिया पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार ट्रक चालक ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं।उसने बताया कि उसे डिलेवरी प्वाइंट की जानकारी नहीं दी गई थी।तीनों बाइक सवार युवक ट्रक के साथ ही आगे आगे चल रहे थे,जो पुलिस के जाल में फंसते ही युवक फरार हो जाने में सफल रहे।मालुम हो की बिहार में पूर्ण शराबबंदी का एक साल पूरा हो गया।शराबबंदी के बाद पहली होली सहित अन्य पर्व भी शांति पूर्वक जिले में मनाए गए हैं।जो की जिला प्रसाशन का कार्य काबिले तारीफ है….

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button