अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रेमिका ने ठुकराने के बाद सब्जार बना आतंकी

24 घंटों में 10 आतंकी ढ़ेर- इंडियन आर्मी जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सिक्युरिटी फोर्सेस ने 2 एनकाउंटर ऑपरेशन्स को अंजाम दिया।एक ऑपरेशन रामपुर सेक्टर तो दूसरा त्राल में किया गया।24 घंटे में आर्मी ने 10 आतंकियों को मार गिराए।त्राल के एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट भी मारा गया।हिजबुल कमांडर सब्जार अहमद कै के अातंकी बनने की बड़ी दिलचस्प कहानी है।बताया जाता है कि प्रेमिका के ठुकराने पर वर्ष 2015 की शुरुआत में उसने आतंक का रास्ता चुना।अप्रैल 2015 को बुरहान वानी के भाई खालिद की एक मुठभेड़ में क्रास फायरिंग में मौत के बाद वह सक्रिय आतंकी बन गया।इसके बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन ने उसे कमांडर बनाकर त्राल की जिम्मेदारी सौंपी।वह बुरहान वानी का बचपन का दोस्त था और उसके साथ कई बार सोशल साइट पर तस्वीरों में भी नजर आया।सब्जार फिलहाल हुर्रियत व जाकिर मूसा के बीच सुलह करा रहा था।जाकिर ने पिछले दिनों हुर्रियत नेताओं को धमकी दी थी।गौरतलब है कि जाकिर मूसा और सब्जार में तीन माह पहले कुछमामलों पर झगड़ा भी हुआ था।

  • नाम : सब्जार अहमद बट उर्फ सब्जा उर्फ सबा डान
    पिता का नाम : गुलाम हसन बट
    निवासी : गांव रठसुना, तहसील त्राल, जिला पुलवामा
    संगठन : हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कमांडर बनाकर त्राल की जिम्मेदारी सौंपी।
    इनाम : 10 लाख एक सुरक्षाकर्मी से राइफल छीनने सहित कई आतंकी वारदात में वांछित।बुरहान वानी से संबंध:बचपन का दोस्त।बुरहान के साथ कई बार सोशल साइट पर जारी तस्वीरों में भी नजर आया।मौजूदा जिम्मेदारी:सब्जार हुर्रियत व जाकिर मूसा के बीच सुलहकरा रहा था।जाकिर ने पिछले दिनों हुर्रियत नेताओं को धमकी दी थी।


मारा गया दूसरा आतंकी 
नाम : फैजान मुजफ्फर बट, दसवीं का छात्र
पिता का नाम : मुजफ्फर अहमद बट
निवास : त्राल-ए-पाइन, जिला पुलवामा
आतंकी बना : मार्च 2017

अबु जरार के कोड नाम से सक्रिय सब्जार ने ही सोशल मीडिया पर बुरहान को हीरो बनाने में जाकिर मूसा के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई थी।बुरहान के बाद सोशल मीडिया पर सब्जार ही सबसे ज्यादा छाया रहा है।वह जाकिर से ज्यादा लोकप्रिय रहा है।हिजबुल उसे पोस्टर ब्वॉय के तौर पर धीरे धीरे हवा देने लगा था और उसके सहारे नए लड़कों की भर्ती भी तेज कर रहा था।संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सब्जार की मौत से त्राल के ऊपरी हिस्सों में हिज्ब का नेटवर्क कमजोर होगा।नए लड़कों की भर्ती प्रभावित होने के अलावा उसे सबसे ज्यादा जो नुकसान है,वह कोई नया प्रभावशाली कमांडर जल्द नहीं मिलेगा।सद्दाम पडर और रियाज नायकू को वह जिम्मेदारी दे सकता है, लेकिन यह दोनों हिज्ब के दिखावे वाले सियासी एजेंडे से कहीं ज्यादा इस्लामिक राज के प्रति झुकाव रखते हैं।इंडियन आर्मी के नॉर्दर्न कमांड ने बयान जारी करते हुए बताया-जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लगातार सीमा पर सतर्कता बरतते हुए पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है।पिछले 24 घंटों के अंदर दस घुसपैठिए और हथियारों से लैस आतंकवादी मारे गए।रामपुर सेक्टर के पास सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए जा रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में छह आतंकियों को मार गिराया गया।बयान में आगे बताया गया कि सुरक्षा एजेंसियों को मिली गुप्त स्थानीय सूचना के आधार पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल सेक्टर में दो आंतकियों को मार गिराया गया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button