देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया में बनने वाले 390 किलोमीटर की मानव श्रृंखला का मिलाजुला असर देखने को मिला…

रविवार को पूर्णिया में बनने वाले 390 किलोमीटर की मानव श्रृंखला का मिलाजुला असर देखने को मिला।श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, जिला पदाधिकारी, पुलिस कप्तान, उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ के साथ-साथ धमदाहा की विधायक लेसी सिह, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ आम कार्यकता भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में लगे रहे।पूर्णिया की हृदयस्थली गिरजा चौक पर वीआईपी ने कतारें लगाकर श्रृंखला को सफल बनाने का प्रयास किया।हालां कि मानव श्रृंखला में शिक्षकों और 

छात्रों की उपस्थिति ना के बराबर रही।वही पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि मुखिया जी मानव श्रृंखला से अपने आप को अलग बनाए रखें जिसका नतीजा हुआ कि 390 किलोमीटर की पूर्णिया जिले में बनने वाली मानव श्रृंखला सही तरीके से कहीं नहीं लग पाई।पूर्णिया शहर में भी निर्धारित रूट चार्ट पर श्रृंखला नहीं देखी गई।वहीं प्रखंड से आई सूचना के अनुसार महज चौक चौराहे पर ही लोगों की भीड़ नजर आई।जबकि कई किमी० तक कहीं लोग नजर नहीं दिखे।इस बाबत एनडीए के कई नेताओं ने मानव श्रृंखला को सफल बताया और जिस उद्देश्य से इस मानव श्रृंखला को बनाने का कार्य किया गया था उसमें सफलता की बात कही। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला को सुपर फ्लॉप शो बताया। प्रमंडलीय आयुक्त टी विन्देस्वारी, डीआईजी उपेन्द्र प्रसाद सिह, जिला अधिकारी प्रदीप कुमार झा, पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने गिरजा चौक पर मानव श्रृखला

में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि श्रृंखला में खड़े लोगों का उत्साह वर्धन करते दिखे।जिला अधिकारी ने श्रृंखला के दौरान भी आम लोगो से अपील की कि समाजिक कुरीति के लिए सरकार द्बारा उठाये गये इस कदम को पुरे राज्य की जनता का समर्थन मिला है।विधायक,मेयर,जिला परिषद के अध्यक्ष ने लाइन में लग कर समाजिक कुरीतियों पर किया प्रहार मानव श्रृंखला निर्माण में आम लोगों के साथ साथ खास लोगों ने भी हिस्सा लिया।पूर्णिया के गिरजा चौक पर धमदाहा की विधायक लेशी सिह,नगर निगम की महापौर विभा कुमारी,जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी,बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा,जदयू के जिला अध्यक्ष नीलू सिह पटेल,जितेन्द्र यादव,अनंत भारती सहित एनडीए के सैकड़ो कार्यकता मौजूद थे।मौके पर धमदाहा की विधायक लेशी सिह ने कहा की

मानव श्रृंखला में लोगों ने समाजिक कुप्रथा के खिलाफ उत्साह से लाइन में खड़ा हुए।वही बुजुर्ग समाज ने पूर्णिया के गिरजा चौक पर लाइन लगाया। इस मौके पर बुजुर्ग समाज पूर्णिया के अध्यक्ष भोला नाथ आलोक अपने सहयोगियों के साथ श्रृंखला का हिस्सा बने।उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री लगातार सामाजिक बदलाव का काम कर रहे है जब कि कुछ कुप्रथा समाज में दिमक की तरह है जो अन्दर ही अन्दर समाज को खोखला कर रहा है जिस पर जन जागरूकता का होना जरुरी है। उन्होंने कहा की सिर्फ सडक, पुल अस्पताल और बड़ी बड़ी ईमारत से विकास नही होता है विकास के लिए जमाजिक बदलाव भी आवश्यक है। मानव श्रृंखला के दौरान 

ड्रोन केमरा से भी तस्वीर खिची गई जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।ड्रोन केमरा लगातार मानव श्रृंखला की तस्वीर उतारती रही कभी ऊपर से तो कभी श्रृंखला के काफी करीब आकर।आपको बताते चले की पूर्णिया के विभिन्न जगहों की तस्वीर पहुचाने के लिए kewalsachlive.in की टीम मानव श्रृखला की रिपोटिंग करती रही।वही कसबा में एन एच पर सैकड़ो की संख्या में बुरका पहन कर महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाई ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button