अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णियाॅ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि, अन्तर राज्जीय शराब तस्कर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पूर्णिया के कई थाने इन दिनों शराब माफियाओं के निशाने पर…

पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत तिवारी के निर्देशानुसार जिले में मद्धनिषेध अभियान के क्रम में सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल से शराब तस्कर शराब की खेप लेकर NH-31 होकर निकलने वाले हैं प्राप्त सुचना के आलोक मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर की राज कुमार साह के नेतृत्व मे शराब तस्कर की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।शराब माफियाओं की नाक में नकेल कसने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है,शराब के धंधे से जुड़े माफियाओं के लिए एसपी निशांत तिवारी बहुत बड़ा खतरा बन 

गये हैं,क्योंकि एसपी निशांत तिवारी ने शराब माफियाओं को बता दिया कि मेरे जिले में शराब का धंधा किये तो जेल जाने से कोई भी नहीं बचा सकता,इसलिए शराब के धंधे से जुड़े लोग भी पूर्णिया में शराब का कारोबार करने से थोड़ा डरने लगे हैं,जिस वजह से पूर्णिया के कई थाने इन दिनों शराब माफियाओं के निशाने पर आ गए हैं।आपको मालूम  हो कि विगत दो दिनों में पूर्णिया का बायसी एवं सदर थाना ने 1 करोड़ 60 लाख की कुल 2000 लीटर से ऊपर कीमती विदेशी शराब बरामद किया है।जिससे पूर्णिया के कई थाने शराब माफियाओं के निशाने पर हैं,शराब के खिलाफ अभियान में पूर्णिया पुलिस नित्य नये झंडे गाड़ रही है।आज दिनांक-08.

12.2017 को पिछले दो दिनों में कुल 2000 लीटर शराब की बरामदगी ने शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है।एसपी निशांत तिवारी के नए खुलासे से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है,सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया में आलू एवं फल के व्यापारी भी शराब कारोबार में शामिल बताये जा रहे हैं,कल रात को पूर्णिया सदर थाना द्वारा 800 लीटर शराब की बरामदगी ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।गिरफ्तार लोग दोनों बंगाल के दार्जिलिंग से किसी आलू व्यापारी के कहने पर आलू की गाड़ी में शराब लेकर पूर्णिया के किसी आलू व्यवसायी को डिलीवरी करने की बात बता रहे हैं।आज से ठीक दो दिन पहले यानी दिनांक-06.12. 2017 को 1190 लीटर शराब सेव के कार्टून से पुलिस ने बरामद की थी।गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि उसे किसी सेव के व्यवसायी का फोन आएगा,उसके बाद वो सेव व्यवसायी जैसा कहेगा वैसा करना होगा,लेकिन इसी बीच वो पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया,पुलिस अब इस बात का पता करने में जुट गई है कि इस धंधे का मास्टर माइंड कौन है,पुलिस बहुत जल्द इसका भी खुलासा करेगी।

कांड की संलिप्त विवरणी :-

  • कुल-797 लीटर विदेशी शराब जप्त।
  • दो (02) शराब तस्कर गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

  • 1.जाकिर हुसैन पिता मोफिज 
  • 2.मो0 संजीत पिता मो0 सैरूर दोनों साकिन-ग्वालटोली,थाना-फांसीदेवा,जिला-दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल)

गठित पुलिस टीम के सदस्य के द्वारा दिनांक-07.12.2017 को छोटे-बड़े सभी रास्तों पर किया नाकेबंदी।प्राप्त सुचना के आधार पर संध्या करीब 03:45 बजे शराब तस्कर के महिंद्रा पिकअप भान संख्या-WB-73 A-3052 की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया,परंतु गाड़ी चालक गाड़ी को तेजी से लेकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए गाड़ी को पकड़ा गया तथा गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई तलासी के क्रम मे गाड़ी के उपर आलू के 11 बोरे के नीचे छुपाकर रखा हुआ विदेशी शराब का-88 कार्टून तथा एक बोरा में जिसमें रखा Royal Stag whisky कम्पनी का कुल-2066 बोतल कुल मात्रा-797 लीटर शराब को बरामद किया गया है।सदर थाना कांड संख्या- 562/17 दिनांक-07.12.17 धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30 (a)/36/41 बिहार मद्धनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के तहत जेल भेज दिया गया।

बरामदगी:-

  • 1.Royal stag whisky-207 बोतल (प्रति बोतल 750 M.l)
  • 2.Royal stag whisky-1574 बोतल (प्रति बोतल 375 M. L)
  • 3.Royal Stag whisky-285 बोतल (प्रति बोतल 180 M. L)
  • 4.महिन्द्रा पीक भान संख्या -WB-73 A-3052
  • 5.कुल-2100/ रूपया।
  • 6.मोबाईल-03

छापामारी अभियान मे शामिल पुलिस कर्मियों/पदाधिकारी की सूची…

  • 1.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर श्री राज कुमार साह।
  • 2.थानाध्यक्ष सदर थाना पु0अ0नि0-मनीष कुमार।
  • 3.पु0अ0नि0-मुकेश कुमार,सदर थाना।
  • 4.स0अ0नि0-अमरजीत कुमार सदर थाना।
  • 5.सि0-589 जीतन कुमार जीतू सदर थाना।
  • 6.सि0-427 विनोद कुमार कामत,सदर थाना।
  • 7.सि0-411 रामाशंकर यादव,सदर थाना।
  • 8.सि0102 राजेश कुमार सदर थाना।

शराब के खिलाफ अभियान में पूर्णिया पुलिस नित्य नये झंडे गाड़ रही है,बिहार में जब से मद्य निषेध अभियान की शुरुआत हुई है तब से पूर्णिया जिले में शराब व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है,पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने शराब बन्दी के इस अभियान में शराबियों से लेकर शराब बनाने वाले,बेचने वालों नकेल कस दी है,इसी क्रम में बुधवार को पूर्णिया में अभी तक का सबसे बड़ा मामला प्रकाश में आया है।बतादें कि शराबबंदी के खिलाफ अभियान में पूर्णिया पुलिस की आज तक कि सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, इतने अधिक मात्रा में आज तक पूरे जिले में शराब नहीं पकड़ाई है,सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में 1100 लीटर विदेशी शराब की सबसे बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है।बताया जाता है कि शराब की ये पूरी खेप बंगाल से आ रही थी,जो पूर्णिया होते हुए कहीं और बाहर डिलीवरी के लिए जा रही थी।1100 लीटर शराब एक मिनी ट्रक में जब बंगाल से चली तो बायसी थाना को गुप्त सूचना मिली।सूचना मिलते ही बायसी थानाध्यक्ष ने उस ट्रक को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया और जैसे ही गाड़ी दालकोला चेकपोस्ट से आगे बढ़ी की बायसी के पास पुलिस ने वहां पहले से ही सभी गाड़ियों की चेकिंग लगा रखी थी,जैसे ही ट्रक आई कि तुरन्त उस ट्रक को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर ड्राइवर को पकड़ गाड़ी को शराब के साथ जब्त कर थाने में लगा दिया।इस मामले में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button