अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस जीप में लगाई आग,मामला पुलिस हिरासत में मौत का…

बिहार में लगातार पुलिस पे हमला करने का मामला प्रकाश में आ रहा है आप को बताते चले की बिहार के भोजपुर जिले के बहड़रा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत से नाराज लोगों ने रविवार को बड़हरा थाना में आग लगा दिया। पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद लोगों ने आग के हवाले कर दिया।कई पुलिसकर्मी डर से एक कमरे में बंद हो गए है। जिला मुख्यालय से और पुलिस बल को बुलाया गया है। आक्रोशित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।नाराज लोगों ने बड़हरा प्रखंड कार्यालय में भी तोड़फोड़ कर दिया हैं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी पब्लिक के पथराव से घायल भी हो गए हैं। थाना के पेपर को लोगों ने जला दिया है।फिलहाल अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।बड़हरा थाना के बड़हरा गांव से शराब पीने के आरोप में पकड़े गए एक राज

मिस्त्री छेना प्रसाद की शनिवार को थाने के छत से गिरकर मौत हो गई।सिर में गंभीर चोट लगने पर शाम करीब पांच बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाये जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में धुत राजमिस्त्री को पकड़कर थाने लाया गया था।सूत्र बताते हैं कि वह किसी तरह थाने की छत पर चढ़ गया।वहीं से गिरकर वह गंभीर जख्मी हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई।सदर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि शराब के नशे में धुत राजमिस्त्री छेना तांतवा को गिरफ्तार कर पुलिस जीप से थाने लाया जा रहा था।इसी दौरान चलती गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया। जिसमें गिरने से उसका सिर फट गया। इसके बाद उसे पहले इलाज के लिए उसे बड़हरा पीएचसी में ले जाया गया। वहां पर बैंडेज-पट्‌टी करने के बाद डॉक्टर ने उसे आरा रेफर कर दिया। इस दौरान आरा लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।पुलिस हिरासत में मरे छेना प्रसाद की बेटी नीतू कुमारी कहा कि मेरे पापा को पुलिस ने पीटकर मार डाला।जब बड़हरा पुलिस ने मेरे पापा को पकड़कर थाना ले गई तो मेरे घरवाले थाना में पापा को छुड़ाने गये थे।हमलोग दो घंटा तक थाना में रहे।लेकिन,पुलिस वाले मेरे पापा को नहीं छोड़े।आप को मालुम हो की 

बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा थाना और कई गाड़ियों में आग लगाने के मामले में पुलिस ने रविवार की रात कार्रवाई की।इस दौरान पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस हिरासत में राजमिस्त्री की मौत से नाराज लोगों ने रविवार को बड़हरा थाना की पुलिस जीप समेत 20 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।थाना के समानों का जला दिया था।पुलिस पर पब्लिक ने पथराव भी किया था।जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।पुलिस ने भी ग्रामीणों की पिटाई कर दी थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button