देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीएम मोदी ने मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा के पुल और वाटर-वे टर्मिनल की राखी नींव…

झारखंड नरेंद्र मोदी ने मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा के पुल और वाटर-वे टर्मिनल की नींव रखी।इस मौके पर उन्होंने कहा,दो राज्यों बिहार-झारखंड को जोड़ने वाला ब्रिज गंगा पर बनेगा।यह संथाल इलाके की परेशानियां दूर कर देगा।इसकी लागत 2200 करोड़ होगी।मैं दोनों राज्यों के लोगों को बधाई देता हूं।मोदी ने अपनी स्पीच की शुरुआत संथाली लैंग्वेज में की।नरेंद्र मोदी ने कहा,इस प्रोजेक्ट का फायदा यहां के हजारों परिवारों को मिलेगा।युवाओं को रोजगार मिलेगा।इससे युवाओं के बीच स्किल डेवलप होगी।साहेबगंज से गोविंदपुर के बीच रोड बनने से संथाल इलाके के लोगों के जीवन को रफ्तार मिली है।ये सिर्फ आने-जाने का नहीं,विकास का रास्ता है।नदी को हम मां कहते हैं और वह हमें सबकुछ देती है।लेकिन एक कहावत है कि मांगे बिना मां भी नहीं परोसती है।सालों से गंगा मां इस इलाके को जीवन देती रही है।लेकिन अब 21वीं सदी में गंगा झारखंड को दुनिया से जोड़ देगी।मल्टी मॉडल वाटर-वे टर्मिनल प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद गंगा में जहाज चलेंगे,जो बंगाल की खाड़ी तक माल की ढुलाई करेंगे।यहां से कोयला देश और दुनिया के कई हिस्सों में वाटर-वे के जरिए पहुंचेगा।नरेंद्र मोदी ने कहा,अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की थी।जैसे शरीर के अंदर धमनियां होती हैं,वैसे ही ये सड़कें आज काम कर रही हैं।इसे दूसरी सरकारों ने भी आगे बढ़ाया।हमारी सरकार ने नदियों से ट्रांसपोर्टेशन को जोड़ा।हाईवे,एयरवे, रेलवे और अब आपके सामने है वाटरवे।इसमें करोड़ों की लागत आएगी।आने वाले वक्त में अर्थशास्त्री इस पर लिखेंगे।मां गंगा ने विकास की नई भेंट हमें दी है।सीएम रघुवर दास ने इस इलाके के लिए अच्छा काम किया।उन्होंने यहां दूध उत्पादन के लिए विकास का मॉडल डेवलप किया।मैं भी गुजरात से हूं,जहां का अमूल दुनिया में मशहूर है।डेयरी इंडस्ट्री में अगर झारखंड को गुजरात की मदद की जरूरत होगी तो मैं उनसे कहूंगा।झारखंड के किसान डेयरी के साथ शहद का उत्पादन करके भी कमाई कर सकते हैं।मोदी ने कहा,भारत सोलर एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ रहा है।हिन्दुस्तान के हर इलाके में इस पर जोर दिया जा रहा है।बिजली बनाने में लगने वाली लागत से गरीबों की मदद की जा सकती है।एक बार हमने इन्वेस्ट कर दिया तो सालों तक फ्री में सोलर एनर्जी मिलती रहेगी।कई परिवार तो बिजली कनेक्शन भी नहीं लेते हैं।अब हम सोलर पंप लगा रहे हैं।किसानों की सिंचाई की परेशानी दूर होगी।रूफ टॉप सोलर एनर्जी को झारखंड बल दे रहा है।हमें ऊर्जा के महत्व को समझना होगा।देशभर में एलईडी बल्ब का अभियान चल रहा है।इससे 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा का फायदा जनता को मिलेगा।साहेबगंज में रोड, गंगा पुल और पोर्ट बनने से इलाके में विकास को रफ्तार मिलेगी।पुल के बनने से बिहार के अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से झारखंड का सीधा कॉन्टैक्ट होगा।इसके साथ ही हल्दिया से बनारस तक बनाए जा रहे जलमार्ग पर साहेबगंज में पोर्ट से माल ढुलाई में काफी सुविधाएं होंगी।पेट्रोलियम पदार्थों के ट्रांसपोर्टेशन में कम पैसा खर्च होगा। नितिन गडकरी भी कह चुके हैं कि गंगा वाटर वे झारखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button