देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीएम मोदी का आज 67वां जन्मदिन मां हीराबा का लिया आशीर्वाद, मां ने उन्हें मिठाई खिलाई और उन्होंने मां को शगुन में पांच हजार रुपए दिए, इसके बाद 138.68 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर डैम का इनॉगरेशन किया…

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज 67वां जन्मदिन है।इस मौके पर वे गांधीनगर पहुंचे और वहां मां हीराबा का आशीर्वाद लिया।मोदी पहले भी हर जन्मदिन पर अपनी मां से मुलाकात करने जाते रहे हैं।मोदी की मां छोटे भाई पंकज के पास रहती हैं।पिछले साल भी जन्मदिन पर मोदी ने अचानक घर पहुंचकर मां से आशीर्वाद लिया था।रविवार को मोदी 138.68 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर डैम का इनॉगरेशन किया।इसके बाद डभोई-वडोदरा में रैली करेंगे।इससे पहले बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दौरे के चलते मोदी गुजरात पहुंचे थे।मोदी ने आबे के साथ 8 किमी लंबा रोड शो किया।इसके बाद देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव भी रखी थी।3 दिन में उनका ये दूसरा गुजरात दौरा है।मोदी 2016 में भी जन्मदिन पर मां हीराबा से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मोदी हाफ कुर्ता पहने हुए थे।उनकी मां सोफे पर बैठी थीं। आते ही मोदी ने मां के 
पैर छुए।हीराबा ने उन्हें हाथ में कुछ दिया।इसके बाद मां की दाहिनी तरफ बैठ गए।मोदी पूरे वक्त मां का हाथ थामे रहे।पीएम बनने के बाद मां से तीसरी बार मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया,”मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी है।2014 में 64th बर्थडे पर भी मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद मां से मिले थे।मोदी घर आए तो मां ने उन्हें मिठाई खिलाई और उन्होंने मां को शगुन में पांच हजार रुपए दिए थे।हीराबा ने ये पैसे जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम राहत कोष में दान कर दिए थे।इस दौरान मोदी करीब 20 मिनट तक परिवार और मां के साथ रहे थे।10 जनवरी 2017 को वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने के लिए मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे थे।इस दौरान वे अचानक मां हीराबा से मिलने घर गए थे।मां के साथ करीब एक घंटे का वक्त बिताया और ब्रेकफास्ट भी किया।इसके बाद ट्वीट कर बताया कि मां से मिलने की वजह से आज योग नहीं 
कर पाया।मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर बताया था-आज मैंने योग नहीं किया और अपनी मां से मिला।सुबह पहले मां के साथ ब्रेकफास्ट किया।उनके साथ समय गुजारकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।15 मार्च 2017 को नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर गए थे।गांधीनगर में महिला दिवस कार्यक्रम के लिए आए मोदी कार्यक्रमों की व्यस्तता के बीच समय निकालकर मां से मिलने घर गए थे।यहां मां के साथ 15 मिनट बिताए थे।आपको बताते चले  की मोदी अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात में स्थित सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन करने जा रहे हैं।सरदार सरोवर बांध दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।गुजरात के अस्तित्व में आने के कुछ समय बाद ही गुजरात की जीवनदायी कहे जानेवाले सरदार सरोवर नर्मदा योजना (नर्मदा बांध) की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 4 अप्रैल 1961 को रखी थी।इस योजना की कुल लागत के हिसाब से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी योजना है।नर्मदा नदी पर बनने वाले 30 बांधों में से सरदार सरोवर सबसे बड़ी बांध परियोजना है।इस परियोजना का उद्देश्य गुजरात के सूखाग्रस्त इलाक़ों में पानी पहुंचाना और मध्य प्रदेश के लिए बिजली पैदा करना है,लेकिन ये परियोजनाएं अपनी अनुमानित लागत से काफ़ी ऊपर जा चुकी हैं।मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में पड़ने वाली नर्मदा घाटी में 30 बड़े, 135 मझोले और 3000 छोटे बांध बनाने की योजना शुरू से ही हर मुद्दे पर विवाद में रही है।
रिपोर्ट-अहमदाबाद से वरिष्ठ पत्रकार 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button