देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निखिल प्रियदर्शी को पटना एसआईटी ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार,बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी से रेप का आरोपी, कई राजनेताओं और नौकरशाह के खुल सकते हैं राज…

बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी से रेप और हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी निखिल प्रियदर्शी मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से अरेस्ट किया गया।पटना पुलिस की एसआईटी ने निखिल को उसके रिटायर्ड IAS पिता के साथ अरेस्ट किया।बता दें कि विक्टिम ने निखिल और उसके दोस्तों पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया था।इस मामले में निखिल,उसके दोस्त और बड़ा भाई मनीष फरार चल रहे थे।पिछले शनिवार को मनीष दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचा।वहां पहले से मौजूद एसआईटी टीम ने मनीष को अरेस्ट कर लिया।मनीष से पूछताछ के बाद निखिल के तीन और दोस्तों को अरेस्ट किया गया।इसके बाद टीम को निखिल की लोकेशन का पता चला।आईजी सीआईडी अनिल किशोर यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह निखिल और उसके पिता श्याम बिहारी सिंह पौड़ी गढ़वाल में अपनी ऑडी कार से कहीं जा रहे थे।इसी दौरान दोनों को अरेस्ट किया गया।निखिल को पटना लाने के लिए पटना पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई,आईजी सीआईडी यादव ने कहा निखिल के पटना आने के बाद इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।सोनी (बदला हुआ

नाम) के मुताबिक निखिल और उसके बीच प्रेम संबंध थे।लेकिन,निखिल ने उसे शादी का धोखा देकर संबंध बनाया था।विक्टिम ने राज्य कांग्रेस के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट ब्रजेश पांडेय पर भी जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर सीआईडी ने ब्रजेश का नाम भी सेक्स रैकेट केस में जोड़ दिया था।इसके बाद अगले दिन ही ब्रजेश ने अपने 

पद से इस्तीफा दे दिया था।विक्टिम के मुताबिक निखिल और ब्रजेश पांडेय मिलकर शहर में सेक्स रैकेट चलाते हैं।उनके सेक्स रैकेट में 100 से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं।पूर्व मंत्री की बेटी के साथ रेप के मामले की जांच कर रही सीआईडी के एसआईटी टीम को दो और नए मामले मिले हैं।पहला मामला पूर्व आईएएस की बेटी से जुड़ा है।निखिल ने उसे भी धोखा से अपने प्यार में फंसा कर उसके साथ संबंध बनाए थे। पीड़ित लड़की जब उसके बच्चे की मां बनने को हुई तो निखिल ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया था।पीड़ित लड़की निखिल के खिलाफ एफआईआर करना चाह रही थी।लेकिन,परिजन अपनी बदनामी को लेकर इसके लिए तैयार नहीं हुए थे।

इससे परेशान लड़की ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दिया था।बदनामी से बचने के लिए उसका पूरा परिवार पटना छोड़कर मुंबई शिफ्ट कर गया है।ऐसा ही एक और मामले की सूचना सीआईडी को लगी है।सीआईडी को सूचना मिली है कि पटना के हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की को भी निखिल ने अपने रिश्ते बनाए थे।वो भी जब निखिल के बच्चे की मां बन गयी थी।निखिल ने जब उसे भी स्वीकार करने से इंकार कर दिया तो वो बगावत पर उतर गयी थी।लेकिन इसके कुछ दिन बाद से लेकर आज तक उस लड़की कोई अता पता नहीं चला।ये लड़की छपरा की रहनेवाली बतायी जाती है।लड़की के माता पिता काफी गरीब बताये जाते हैं।सीआईडी ऐसे सारे मामले के साक्ष्य को एकत्रित करना शुरू कर दिया है,पूर्व मंत्री की बेटी को ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने के मामले में एक नया

मोड़ आया है।इस मामले के मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी के रिश्तेदारों ने सीआईडी में अपना पक्ष रखा।इस मामले में निखिल की मंगेतर अनु ने आरोपी युवती प्रिया को कठघरें में खड़ा कर दिया है।सोनी ने निखिल को धमकी दी थी कि एक करोड़ रुपए और ऑडी कार दो नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी।सोनी के निखिल समेत उसके परिवार वालों पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।सीआईडी को दिए गए आवेदन में निखिल के मामले ने सोनी की ओर से दिए गए उम्र और घटना की तिथि पर भी प्रश्न खड़ा किया है।निखिल के मामा अजीत ने पूरे मामले के जमीन विवाद से जुड़ा बताया है।उनका कहना है कि निखिल और हेलियस ग्रुप के मालिक संजय सिंह के बीच एक जमीन को लेकर समझौता हुआ था।निखिल ने उस जमीन के बदले में संजय को सारे पैसा भी दे दिए।संजय ने पैसा लेने के बाद जमीन देने से इनकार कर दिया।पैसा हड़पने के लिए संजय ने पूर्व मंत्री की बेटी सोनी का सहारा लिया।संजय के कहने पर ही सोनी ने निखिल पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।निखिल पर यौन शौषण करने का आरोप लगाने वाली लड़की सोनी बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी है।वहीं आरोपी ऑटोमोबाइल कारोबारी है।कुछ दिनों पहले सोनी ने निखिल के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था,सोनी का आरोप है कि आरोपी और उसके दोस्त केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।इसकी शिकायत भी उसने पुलिस और एससी-एसटी कमीशन से की है।विक्टिम के मुताबिक,उसके कुछ वीडियो आरोपियों ने बनाए थे।इन्हें दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था।कई बार मारपीट भी की जाती थी।कई बार तो कुर्सी से बाँधकर उसे काफी पिटा था निखिल प्रियदर्शी की जांच की आंच भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री के आस-

पास पहुँच गयी है।पुलिस इन दोनों की केमिस्‍ट्री का अब पता लगा रही है।इन दोनों की जान पहचान कब हुई और ये कितनी गहरी थी।पुलिस को उम्मीद है कि यहां पर उसे कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।बताते चलें कि निखिल रेप केस का आरोपी है।फिलहाल फरार चल रहा है।उसपर बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी ने रेप का केस किया है।निखिल के सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही सीआईडी की स्‍पेशल इन्‍वेस्‍टीगेशन टीम की माने तो निखिल और पाखी के बीच का रिश्ता काफी पुरना नहीं है।लेकिन ये रिश्ता काफी कम समय में गहरा हो गया था।अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार पाखी ने निखिल के लिए अपने कैरियर को भी दांव पर लगा दिया था।वो मुम्बई की माया नगरी को छोड़कर पटना चली आयी थी।सूत्रों का कहना है कि यहां पर निखिल ने उसे मरीन ड्राइव अपार्टमेंट के ए ब्‍लाक के एक फ्लैट किराये पर लेकर दिया था।पुलिस अब फ्लैट के मालिक से पूछताछ करने की तैयारी में लगी है।पाखी हेगड़े-निखिल प्रियदर्शी की केमिस्‍ट्री में कौन कितना पागल था,ये तो फिलहाल जांच कर रही टीम को भी नहीं पता।लेकिन एक्‍ट्रेस पाखी के साथ निखिल प्रियदर्शी को राजधानी में कई जगहों पर स्‍पॉट किया जाने लगा था।नाइट पार्टी में भी ये दोनों पटना के कई बड़े होटलों में भी साथ साथ दिखने लगे थे।कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी सोनी (बदला हुआ नाम) और निखिल के बीच रिश्ते में दरार भी पाखी के कारण ही आए थे।सोनी नितिश के अतीत जानने पर उसका विरोध करती थी।जबकि नितिश अपने ही रंग में रहना चाहता था।इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हो जाया करते थे।मामले की जांच कर रही पुलिस को भी इसके कई साक्ष्य मिले

है,निखिल प्रियदर्शी की गिरफ्तारी से कई सफेदपोशों की नींद उड़ गयी है।निखिल की गिरफ्तारी से राजनीति के कई बड़े चेहरे पर ही नहीं बल्कि कई सीनियर नौकरशाहों पर भी पुलिस का शिकंजा कस सकता है।निखिल ने अपनी फरारी के समय ही इस बात के संकेत भी दिया था,निखिल पर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।सूत्र बताते हैं कि निखिल प्रियदर्शी के दोस्तों में राज्य के कई बड़े अधिकारी या तो खुद शामिल रहे हैं या फिर उनके बाल बच्चे।बहरहाल निखिल और उसके पिता को पटना लाए जाने के बाद ही कई और सफेदपोशों के चेहरे से नकाब उठेंगे।गौरतलब है कि पूर्व में ही पीड़िता ने यह आरोप लगाया था कि सेक्स रैकेट चलाने वाला निखिल कई अधिकारियों का भी लड़कियों की सप्लाई करता रहा है।वह अधिकारी कौन हैं,उनका नाम निखिल के खुलासे के बाद ही होगा।मृणाल सिंह पर आरोप है कि निखिल की फरारी के समय वो पटना पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी दे रहा था।इस मामले में फंसे बिहार कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडे की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उस तस्वीर में निखिल प्रियदर्शी और पीड़िता के साथ मृणाल सिंह भी दिखायी दे रहा है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button