ब्रेकिंग न्यूज़

दो प्रखंडों में पकड़े गए एक सौ से अधिक विकलांग जाली प्रमाण पत्र,सीएस के निर्देश पर शुरू हुई जांच

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा सरकारी नौकरी में विकलांग आरक्षण का लाभ लेने के लिए जिले में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।जिले के दो प्रखंडों में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का गिरोह सक्रिय है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब सिविल सर्जन के आदेश पर विकलांग प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हुई।जिसमें दो प्रखंडों का करीब एक सौ से अधिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।इन विकलांग प्रमाण पत्रों को चार माह के अंदर ही बनाया गया है।विभागीय स्तर पर प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गई है।सरकारी या प्राइवेट नौकरी,सरकार की विकलांग पेंशन,रेलवे के टिकट में लाभ लेने के लिए जिले में धड़ल्ले से फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।इसको बनाने में सदर अस्पताल से लेकर दो प्रखंडों में गिरोह सक्रिय हो गया है। पैसा लेकर धड़ल्ले से फर्जी प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि अधिकांश फर्जी प्रमाण पत्र नेत्र एवं श्रवण का बनाया जा रहा है। जबकि विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला स्तर पर जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र है,जहां से इस प्रमाण पत्र को जारी किया जाता है। लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह धड़ल्ले से प्रमाण पत्र बनाने में लगे हुए हैं। इसके लिए पांच सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कई विभागों द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच करने के लिए सिविल सर्जन के पास भेजा गया। सिविल सर्जन के आदेश पर जब जांच शुरू हुई तो एक सौ से अधिक फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए हैं। बताया जाता है कि सभी फर्जी प्रमाण पत्र चार माह के अंदर ही बनाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दरियापुर प्रखंड ने विकलांग प्रमाण पत्रों की जांच करने के लिए करीब 50 प्रमाण पत्रों को सिविल सर्जन के पास भेजा था। जब इसकी जांच शुरू हुई तो इसमें से करीब 36 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।इसी प्रकार मढ़ौरा प्रखंड ने 35 प्रमाणपत्रों को जांच करने के लिए भेजा था। जिसमें करीब 31 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।विभागीय सूत्रों के मुताबिक सबसे अधिक फर्जी प्रमाण पत्र सदर अस्पताल,दरियापुर,मढ़ौरा,जलालपुर,पानापुर एवं मकेर प्रखंड में बनाया जा रहा है। इसको बनाने वाले गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं।इस संबंध में जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र के प्रभारी अधिकारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के बाहर से लेकर जिले के दरियापुर,मढ़ौरा,पानापुर एवं मकेर में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button