देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देश के 9 राज्यों में एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन के तहत रविवार को वोटिंग शुरू, एक की मौत, 5 जख्मी…

देश के 9 राज्यों में एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन के तहत रविवार को वोटिंग हो रही है। जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।चरार-ए-शरीफ के पास पखारपोरा में पत्थर बरसा रहे प्रदर्शनकारियों पर बीएसएफ ने फायरिंग की,जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 5 जख्मी हुए।मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट,दिल्ली की राजौरी गार्डन,असम की धेमाजी सीट,हिमाचल प्रदेश की भोरंज,वेस्ट बंगाल की कांठी, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगढ़ और गुंदलूपेट, झारखंड में पाकुड़ जिले की लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है।वोटों की गिनती 13 अप्रैल को होगी,नतीजे भी उसी दिन सामने आएंगे।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मप्र के अटेर में एक पोलिंग बूथ के पास पत्थर बरसाए गए,जिससे कांग्रेस कैंडिडेट की कार को नुकसान पहुंचा।2 लोगों को पीटे जाने और सांकरी पोलिंग बूथ पर कब्जा कर लिया गया।कांग्रेस ने इसमें बीजेपी सपोर्टर्स का हाथ होने का आरोप लगाया है।हालांकि ऑफिशियल्स ने 

बूथ पर कब्जे से इनकार किया है।जम्मू-कश्मीर में बड़गाम के दलवान पाकेरपोरा में एक पोलिंग स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों और सिक्युरिटी पर्सनल्स के बीच भी भिड़ंत हुई।पोलिंग स्टेशन के पास पेट्रोल बम फोड़ा गया।2 लोग जख्मी हो गए।बड़गाम के नसरुल्लापोरा एरिया में भी दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई,2 लोग घायल हुए।मप्र में कांग्रेस कैंडिडेट हेमंत कटारे ने पुलिस अफसरों पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया, जिसके बाद ईसी ने 6 अफसरों को हटा दिया है।बांधवगढ़ में 4 ईवीएम में खराबी पाए जाने पर उन्हें बदला गया है।मप्र के भिंड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर बाय इलेक्शन से पहले वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन को लेकर विवाद उठा था।जिसके बाद भिंड कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया था।कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी।बाद में अरविंद केजरीवाल ने

भी ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाया था।जिस पर चुनाव आयोग ने कहा था कि बाय इलेक्शंस में यूपी असेंबली इलेक्शन में इस्तेमाल की जा चुकी ईवीएम यूज नहीं की जाएंगीं।मप्र की दोनों सीटों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है।अटेर विधानसभा सीट कांग्रेस एमएलए सत्यदेव कटारे की डेथ के चलते और बांधवगढ़ विधानसभा सीट उस वक्त के बीजेपी विधायक ज्ञान सिंह के शहडोल संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी।अटेर में 21 और बांधवगढ़ में 5 कैंडिडेट्स मैदान में हैं।श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला सहित 9 कैंडिडेट मैदान में हैं।श्रीनगर लोकसभा सीट पीडीपी के पूर्व नेता तारिक हामिद कारा के इस्तीफे से खाली हुई थी,जिन्होंने कश्मीरी प्रदर्शनकारियों पर कथित ज्यादती के विरोध में इस्तीफा दे दिया था।श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीन जिलों में देश विरोधी तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर शनिवार आधी रात से ही इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है।दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे से खाली हुई थी।जरनैल सिंह ने इस्तीफा देकर पंजाब में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को लांबी सीट से चुनौती दी थी,लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।सिर्फ एक सीट का उपचुनाव होते हुए भी यह मुकाबला कांग्रेस,आप और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button