अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दुकान से खींचकर बदमाशों ने प्रभाष को चार गोलियां मारी, वही लखीसराय के मेदनीचौकी थानाक्षेत्र में देवघरा गांव में युवक की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी…

सुल्तानगंज जहाज घाट पर गुरुवार रात बदमाशों ने पुरानी रंजिश में प्रभाष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रभाष अपने ममेरे भाई की हत्या करने के प्रयास मामले का गवाह था।परिजन ने जेल में बंद कनबुच्चा यादव के इशारे पर हत्या करने का आरोप लगाया है।प्रभाष यादव टेम्पो चलाता था।रात करीब 9:30 बजे शौच के लिए नदी किनारे गया था।इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उसका पीछा किया।वह भागकर घाट किनारे फकीर यादव की चाय दुकान में घुस गया।दुकान से खींचकर बदमाशों ने प्रभाष को चार गोलियां मार दी।गंभीर रूप से घायल प्रभाष को परिजन इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी।प्रभाष यादव के भाई अरविंद यादव ने बताया कि करीब पांच माह पहले कनबुच्चा यादव के इशारे पर ममेरे भाई पुरुषोत्तम यादव को गोली मार दी गई थी।इलाज के बाद ममेरे भाई की जान बच गयी थी।इस घटना में प्रभाष यादव प्रत्यक्षदर्शी गवाह था। आशंका जतायी कि पुरानी रंजिश को लेकर ही भाई की हत्या की गई है।उधर, गोलीबारी की सूचना पर प्रशिक्षु एएसपी जितेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।मौके से तीन खोखा और एक चाकू बरामद किया गया।एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण टेम्पो चालक की हत्या की गई है।इस मामले में चार अपराधियों का नाम सामने आया है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।वही लखीसराय के मेदनी चौकी

थानाक्षेत्र के देवघरा गांव की है।गोली मारकर एक युवक की उसके घर में हत्या कर दी गई।गांव के संजय ठाकुर को पिस्तौल से नजदीक से सीने में गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।संजय की मां ने गांव के ही मुकेश साह पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।बताया गया कि संजय और मुकेश दोनों दोस्त थे।घटना के समय आरोपी उसके घर पर ही आया हुआ था।मेदनी चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों से पूछताछ के मामले की छानबीन कर रही है।जानकारी के अनुसार, स्व. केशो ठाकुर का पुत्र 25 वर्षीय संजय ठाकुर मिल्की चौक स्थित एक सैलून दुकान में काम करता था।दुकान पूर्व मुखिया पति कैलाश पोद्दार के भवन में संचालित है।संजय का एक भाई सेना में कार्यरत है।संजय और ग्रामीण सुधीर साह का आरोपित पुत्र बजन साह उर्फ मुकेश साह के बीच दोस्ती रहने की बात भी कही जा रही है।मुकेश के गोली व हथियार के धंधे में भी सक्रिय रहने की चर्चा है।आरोपी मुकेश गुरुवार की दोपहर संजय के घर पहुंचा था जहां संजय की मां सीता देवी ने उसे चाय बनाकर दिया।थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी।मां करीब पहुंची तो संजय दम तोड़ चुका था और मुकेश फरार हो चुका था।सुनील कुमार झा, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के अन्य कारणों को भी तलाशा जा रहा है।पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button