देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दीवार और टीनशेड गिरने से दबे करीब 50-60 लोग,आंधी से गिरी मैरिज होम की दीवार,5 बच्चों समेत 25 की मौत…

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार रात साढ़े 10 बजे आंधी-तूफान से एक शादी समारोह के दौरान लोगों पर मैरिज होम की दीवार गिर गई।इससे 25 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए।हादसे के वक्त लोग खाना खा रहे थे। अचानक आंधी आई तो ये लोग दीवार के सहारे खड़े हो गए, तभी वह दीवार उन पर गिर गई।मृतकों में आठ महिलाएं,पांच बच्चे और 11 पुरुष शामिल हैं।समारोह में करीब 800 लोग मौजूद थे।मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।किरोड़ीलाल सैनी की बेटी अंजू से शादी करने जयपुर से धर्मेंद्र सैनी की बरात भरतपुर पहुंची थी।रात में करीब 10 बजे जब शादी की रस्में चल ही रही थीं, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी।उस वक्त अन्नपूर्णा मैरिज होम में खाना चल रहा था।जहां पर खाने के स्टॉल लगे थे, उसके पीछे की दीवार गिर गई। इससे खाना खा रहे लोग दब गए।दीवार के सामने की तरफ एक टीन
शेड लगा था, वह भी उखड़ गया।दीवार और टीन शेड गिरने से करीब 50-60 लोग दब गए।खबर मिलने पर बचाव दल मौकेपर पहुंचा।एम्बुलेंस मौके पर भेजकर घायलों और मृतकों को आरबीएम हॉस्पिटल लाया गया। चश्मदीद लक्ष्मण प्रसाद के मुताबिक, एक धमाका हुआ। यह दीवार गिरने की आवाज थी।इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई।कई लोग गिर गए और भागते लोग उनके ऊपर 
से दौड़ते रहे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।चाराें तरफ चीख-पुकार मची थी।एक और चश्मदीद सचिन ओझा ने बताया कि मैं स्टाल पर चाट बना रहा था।आंधी चलने लगी।लोग धूल से बचने के लिए टीन शेड और कमरों में घुस गए।कुछ लोग दीवार के सहारे एक-दूसरे को सपोर्ट देते हुए खड़े हो गए।मैं भी उस तरफ जाने वाला था कि टीन शेड उखड़ गया।दीवार भी ढह गई। इसके बाद मेरे पैर में जोर से कोई चीज टकराई और मुझे चक्कर आ गया।घटना के बाद से शादीवाला पूरा परिवार अंडरग्राउंड हो गया है।उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।इधर,पुलिस ने मैरिज होम के ओनर लक्ष्मण प्रसाद को हिरासत में ले लिया है।वहीं, अफसरों के मौके पर पहुंचने के बाद रात करीब 12 बजे मलवा हटाना शुरू किया गया।घायलों में तीन की हालत नाजुक है। देर रात तक मरने वालों की पहचान नहीं की जा सकी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button