देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली में लॉ फर्म पर छापा, 10 करोड़ बरामद, साथ ही 32 किलो सोना हवाला ऑपरेटर के यहां से मिला…

हुबली नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 50 दिन मांगे थे जिसमें से 30 दिन तो बीत चुके हैं और 20 दिन बाकी हैं।एक तरफ लोग कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इनकम टैक्स विभाग लगातार छापे मारकर कालेधन की कलई खोल रहा है।ताजा मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग और हुबली का है जहां पर आईटी विभाग ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये कैश और सोना जब्त किया है।यहां एक हवाला ऑपरेटर के यहां छापेमारी के दौरान 5 करोड़ 70 लाख रुपये 2000 के नोट और 90 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं इसके साथ ही 32 किलो सोना इस हवाला ऑपरेटर के यहां से मिला है।नोटबंदी के बाद से भारी मात्रा में कैश और सोना आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान जब्त किया है।वहीं देर शाम दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में टी ऐंड टी लॉ फर्म पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 2 करोड़ के नए नोट समेत 8 करोड़ के कैश बरामद किया।यहां पर चुनिंदा बड़े मामलों के बारे में बताएंगे जिसमें अरबों का कैश और कई किलो सोना बरामद हुआ है,चेन्नई में मनी एक्सचेंज रैकेट का भंडाफोड़ किया।अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 90 करोड़ रुपये की नकदी मिली।हैरानी की बात ये है कि 90 करोड़ में 70 करोड़ रुपये की रकम नए नोटों वाली है।छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 100 किलो सोना भी जब्त किया है।इस सिलसिले में आरोपी व्यवसायी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी व प्रेम को हिरासत में लिया गया।उत्तरी गोवा में सात दिसंबर को एक स्कूटर पर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने सूचना मिलने पर पकड़ा।उनके पास से 70 लाख रुपये की नई नकदी मिली और उस दिन इनको मिलाकर गोवा के विभिन्न क्षेत्र से कुल 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए।29 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर में तीन लोगों को एक कार में एक करोड़ की नई नकदी के साथ पकडा़ गया।ये पुराने नोटों से नए नोटों की बदली के काम में लगे थे।9 दिसंबर को सूरत में होंडा कार के अंदर 76 लाख रुपये के 2,000 के नए नोट मिले।महाराष्ट्र से गुजरात पहुंची यह कार नोटों से भरी मिली।सिर्फ कैश नहीं, बल्कि उसमें 2,000 रुपये के नए नोट बरामद हुए।इस होंडा कार में चार यात्री सवार थे, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला थी।इसके अलावा गुजरात में दो अन्य बड़ी घटनाओं में 23 नवंबर को गुजरात सेटेलाइट एरिया में 10.6 लाख के नए नोट और 20 नवंबर को साबरकांठा जिले में आठ लाख की नई नकदी पकड़ी गई।7 दिसंबर को कर्नाटक के उडुपी में एक कार से 71 लाख के नए नोट मिले।अधिकांश नोट 2000 रुपये की नई करेंसी में थे।इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा गया।9 दिसंबर को मुंबई के दादर इलाके में 72 लाख मिले। दरअसल इस केस में सात लोगों को पकड़ा गया जोकि पुराने नोटों को नए से बदलने की कोशिश कर रहे थे।इनके पास 85 लाख रुपये मिले जिसमें से 72 लाख रुपये 2000 के नए नोटों में थे।यहां के डाकघर के सीनियर अधीक्षक के पास से सीबीआइ को 65 लाख रुपये मिले। ये सभी नोट 2 हजार की नई करेंसी वाले थे। म०प्र० के होशंगाबाद जिले में एक सफेद इनोवा 

नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है और अभी तक अरबों खबरों रुपये आयकर विभाग ने जब्त किए हैं।इसबार हवाला कारोबारी के यहां छापा पड़ा है,रकम जानकर दंग रह जाएंगे। 

  • चेन्नई में मिले 90 करोड़। 
  • गोवा में मिले 1.5 करोड़।
  • 7 दिसंबर को उडुपी में मिले 71 लाख।
  • 9 दिसंबर को सूरत में मिले 76 लाख।
  • 9 दिसंबर को मुंबई में मिले 72 लाख।
  • 29 नवंबर को कोयंबटूर में मिले 1 करोड़।
  • आठ दिसंबर को गुड़गांव में मिले 27 लाख।
  • असम में 20 लाख के नए नोट के साथ तीन गिरफ्तार…।
  • 23 नवंबर को गुजरात सेटेलाइट एरिया में 10.6 लाख के नए नोट।
  • 20 नवंबर को साबरकांठा जिले में आठ लाख की नई नकदी पकड़ी गई।
  • हैदराबाद के डाकघर के सीनियर अधीक्षक के पास से सीबीआइ को मिले 65 लाख रुपये।सभी नोट 2 हजार की नई करेंसी वाले थे।हैदराबाद में मिले 65 लाख।
  • म०प्र० होशंगाबाद जिले में एक सफेद इनोवा कार से 40 लाख रुपये के नए नोट एक काले बैग में मिले।कार पर प्रेजीडेंट-एंटी-करप्शन सोसायटी का स्टीकर लगा था। 

कार से 40 लाख रुपये के नए नोट एक काले बैग में मिले।कार पर प्रेजीडेंट-एंटी-करप्शन सोसायटी का स्टीकर लगा था।गुड़गांव के इस्लामपुरा इलाके में तीन आदमियों से आठ दिसंबर को 2000 और 100 के नोटों में 17 लाख रुपये की नई नकदी पकड़ी गई।उसके 24 घंटे के भीतर ही 10 लाख की नई नकदी समेत दो लोगों को पकड़ा गया।असम में कमीशन के लिए पुराने नोटों को 2000 रुपये के नए नोटों सेबदलने में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई।उसका कहना है कि इन लोगों को शुक्रवार रात को गुवाहाटी के हाटीगांव क्षेत्र से एक घर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर घर पर छापा मारा गया।घर में तीन लोग 2000 के नोट के 20 लाख रुपये के साथ इंतजार कर रहे थे।तीनों से इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि उन्हें इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट कहां से मिले।पुलिस के मुताबिक इस रैकेट के पीछे कुछ बैंक अधिकारियों की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।नोटबंदी के बाद राजधानी में कालेधन पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर शाम गे्रटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म पर छापा मारकर 10 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है, जिसमें से ढाई करोड़ रुपये के नए नोट हैं।पूछताछ में मिली जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्म के आश्रम और गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर भी छापामारी की।खबर लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई और नोटों की गिनती चल रही थी।मौके पर आयकर विभाग के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं।क्राइम ब्रांच को गे्रटर कैलाश के आर 89 के प्रथम तल पर स्थित लॉ फर्म टी एंड टी के दफ्तर में करोड़ों रुपये कालाधन होने की जानकारी मिली थी।यह राशि हवाला के जरिए कहीं और भेजी जानी थी।जब क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची तो यह देखकर हैरान रह गई कि नोटों को रखने के लिए प्रथम तल स्थित लॉ दफ्तर के भीतर ही एक अलग गोदाम बना रखा था।छापेमारी के दौरान मौके पर केवल गार्ड ही मिला।गोदाम में नए और पुराने नोट आलमारियों के साथ ही ट्राली बैगों में रखे मिले।कुछ बंडल करीने से पैक कर टेप लगाए हुए थे।जब उन्हें खोला गया तो सौ, पांच सौ, हजार और दो हजार के नोटों की गड्डियां मिलीं।लगभग दस करोड़ में से ढाई करोड़ से अधिक रुपये के नए नोट मौके पर मिले।क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक फर्म के अन्य ठिकानों पर भी करोड़ों रुपये रखे जाने की सूचना है।छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फर्म के देश के अन्य राज्यों के साथ ही विदेश में भी दफ्तर है।नोटबंदी के बाद काला धन के खिलाफ राजधानी में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।इसके पहले बैंक में जमा करने जा रहे कश्मीरी गेट के एक ज्वैलर्स से दिल्ली पुलिस ने 3.70 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button