देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली एनसीआर की जहरीली हो रही आबोहवा…

  • प्रदूषण कम करने के लिए उठाएं कड़े कदम ।

  • हापुड़ और नोएडा में 687 ईंट भट्ठे ।

  • दादरी प्लांट को भी नहीं मिली मोहलत ।

  • बदरपुर पावर प्लांट बंद करने का निर्देश ।

  • बंद किए जाएं प्रदूषण फैलाने वाले सभी ईंट भट्ठे ।

  • हरियाणा के एनसीआर जिलों में करीब 1000 ईंट भट्ठे ।

  • दिल्ली में धुंआ छोड़ने वाले 3978 वाहनों का चालान ।

  • बजट में एलएनजी गैस पर टैक्स 5 से घटाकर 2.5 फीसद कर दिया गया ।

  • एनसीआर के 13 जिलों में करीब एक हजार भट्ठे हैं।सभी को नोटिस जारीकर दिए गए 

पर्यावरण संरक्षण एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को प्रदूषित कर रहे ईंट भट्ठों को बंद करने के दिए हैं।ईपीसीए के मुताबिक जो भट्ठे जिगजैग तकनीक अपनाएंगे,वही चल पाएंगे, अन्य नहीं। 21 जनवरी से ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम लागू करने के बाद शुक्रवार को ईपीसीए ने पहली समीक्षा बैठक रखी थी।बैठक में ईपीसीए अध्यक्ष डा.भूरेलाल,सदस्य सचिव डा.सुनीता नारायण,उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव शरण,दिल्ली के पर्यावरण सचिव चंद्राकर भारती,हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य डा.एस नारायणन,एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रशांत गारगवा इत्यादि अनेक अधिकारी उपस्थित थे।गाजियाबाद,हापुड़ और नोएडा में 687 ईंट भट्ठे मालुम हो की उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हापुड़ और गाजियाबाद में 456 जबकि नोएडा में 231 ईंट भट्ठे हैं।इनमें से चार ही चल रहे हैं,बाकी सब बंद पड़े हैं।एक नोएडा में चल रहा है जबकि तीन हापुड़ और गाजियाबाद में।अगर यह सभी प्रदूषण रहित जिगजैग तकनीक 

अपनाएंगे तो ही चल पाएंगे,अन्यथा नहीं।ईपीसीए अध्यक्ष डा.भूरेलाल ने तीनों जिलों के एसपी और डीएम को इन भट्ठों की जांच करने  को कहा कही वे चोरी छिपे तो नहीं चल रहे।हरियाणा के एनसीआर जिलों में करीब 1000 ईंट भट्ठे आपको बताते चले की राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डा.एस नारायणन ने बताया कि एनसीआर के 13 जिलों में करीब एक हजार भट्ठे हैं।सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।प्रदूषण रहित तकनीक नहीं अपनाने पर इन्हें बंद कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में मशीनों से सफाई कराने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं।सुनीता नारायण ने कहा कि हरियाणा जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करे और मुख्य सचिव के साथ ईपीसीए की बैठक भी तय करे।दिल्ली में धुंआ छोड़ने वाले 3978 वाहनों का चालान गौर करे की परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम के तहत गत एक माह में धुंआ छोड़ रहे 3978 वाहनों का चालान काटा गया।981 वाहनों को बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के सड़कों पर चलते पाया गया ।इस पर डा. भूरेलाल ने कहा कि प्रदूषण जांच केंद्रों से फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।110 दिन में भेजना शुरू करेंगे रिपोर्ट मालुम हो की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वायु प्रदूषण इकाई प्रमुख प्रशांत गारगवा ने बताया कि ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम को लेकर टास्क फोर्स बन चुकी है।अगले 10 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) और अगले कुछ दिनों के वायु प्रदूषण के पूर्वानुमान की रिपोर्ट भेजनी शुरू कर दी जाएगी।डा० भूरेलाल ने टिप्पणी की कि शाम के समय वायु प्रदूषण की हालत यह होती है कि दिल्ली से अलवर तक कहीं भी आसमान नजर नहीं आता।इसलिए इस दिशा में नोडल अधिकारियों की हर हाल में जिम्मेदारी तय की जाए।समय समय पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।दिल्ली एनसीआर की जहरीली हो रही आबोहवा को

प्रदूषणमुक्त करने के लिए ईपीसीए ने बदरपुर और थर्मल पावर प्लांट को मोहलत देने से साफ इंकार कर दिया है।ईपीसीए का कहना है कि या तो इन्हें गैस आधारित प्लांट में तब्दील किया जाए अथवा बंदकर दिया जाए।इंडिया हैबिटेट सेंटर में ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम की समीक्षा बैठक में दिल्ली की ऊर्जा सचिव वर्षा जोशी ने कहा कि फिलहाल तो बदरपुर प्लांट अनिश्चितकाल के लिए बंद है ही,मगर गर्मियों में बिजली की मांग पूरा करने के लिए इसे चलाना पड़ सकता है।इस पर ईपीसीए की सदस्य सचिव सुनीता नारायण ने कहा कि वायु प्रदूषण की कीमत पर इसे चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।इसे जल्द से जल्द बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।इसी तरह उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव शरण से कहा गया कि दादरी थर्मल पावर प्लांट को भी चलाए रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती।ईपीसीए का कहना था कि बजट में एलएनजी गैस पर टैक्स 5 से घटाकर 2.5 फीसद कर दिया गया है।इसे कोयले के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button