देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थानाध्यक्ष ने शराब न पीने की दिलाई शपथ….

किशनगंज-कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं अंचलाधिकारी ठाकुरगंज द्वारा शराब नहीं बेचने न सेवन करने का जागरूकता अभियान झालागावं आदिवासी टोला में चलाया गया।आपको बताते चलेकी कुर्लिकोट थानाक्षेत्र के झाला आदिवासी टोला में ग्रामीणों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई।शराबबंदी को प्रोत्साहित करने के लिए थानाध्यक्ष कुर्लिकोट राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित की गई।इस मौके पर सीओ मो.इस्माइल व स्थानीय मुखिया राजीव कुमार पासवान भी मौजुद थे।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी है।राज्य में शराब पीना,बेचना व खरीदना क़ानूनी अपराध है।

आप सभी दैनिक मजदूरी काफी मेहनत कर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।वैसी स्थिति में शराब के सेवन से आर्थिक हानि तो होती ही है साथ ही शराब पीकर पकड़े जाने पर जेल की हवा भी खानी पड़ती है।इसलिए आप पूर्ण रूपेण शराब का त्याग करे,और शराब को क़भी हाथ न लगाए।वहीं सीओ मो.इस्माईल ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है।इससे काफी दूर रहे।शराबी व्यक्ति से कभी किसी का भला नहीं हो सकता।उलटे इससे काफी नुकसान ही है।शराबी व्यक्ति कभी न अच्छी बात बोल सकता है और न ही अच्छे कार्य कर सकते हैं,क्योंकि वे शराब पीकर खुद होश में नहीं रहता।उन्होंने बताया कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद अपराध का ग्राफ गिरा है।इसमें और गिरावट आएगी अगर आप सबों का पूर्ण सहयोग मिले।इन्होंने मीटिंग में मौजूद खासकर महिलाओं से अपील की कि यदि आपके पति, पुत्र व भाई शराब पीकर आये तो उससे पारिवारिक स्तर पर दंड दे ताकि वह फिर दोबारा शराब को हाथ न लगाएं।शराब को जड़ से खत्म करने में आपकी भूमिका काफी अहम है।इस अवसर पर स्थानीय मुखिया राजीव कुमार पासवान ने भी ग्रामीणों से शराब को पुरी तरह से नकारने की अपील की।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू शराबबंदी को हरहाल में हमें अपनाना है।शराब से अब तक किसी का भला नहीं हुआ है।जिसने शराब को छुआ है।उसका व उसके घर का कभी विकास नहीं हुआ है।वहीं इस मौके पर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मीटिंग में मौजूद पुरूष, महिला व युवाओं से शराब को कभी हाथ न लगाने की शपथ दिलाई।इस मौके पर वार्ड मेम्बर मदन शर्मा, पंच सदस्य लड्डू पासवान, ग्रामीण कृष्णा मरांडी, महेश्वर यादव, डोमी यादव, हेमू हासदा, बुधलाल मराण्डी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button