अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मीडिया पर लाल हुए लालू के ‘लाल’, के गार्ड्स ने पत्रकारों को पीटा, कैमरा भी छीना….

आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में डिप्टी सीएम के सुरक्षाकर्मी पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट और उनका कैमरा छीनते हुए नजर आ रहे हैं।खबर के अनुसार घटना तब घटी जब तेजस्वी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के बाद विधानसभा से बाहर आ रहे थे।सुरक्षाकर्मियों पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और कथित तौर पर मारपीट भी की।हालांकि 56 सेकंड के वीडियो में ये साफतौर पर 

नजर आ रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी किस बात हुई।दूसरी तरफ जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) के अल्टीमेटम पर पहलीबार चुप्पी तोड़ते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझ पर एफआईआर राजनीतिक साजिश है।ये हमारे गठबंधन को तोड़ने की साजिश है।मुझे पिछड़ा होने की सजा दी जारही है।बतादें कि लालू यादव के घर पर छापेमारी के बाद पहलीबार बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 28 साल के नौजवान से डरते हैं ये लोग।इस दौरान तेजस्वी ने आगे कहा कि विपक्ष जिन आरोपों की बात कर रहा है तब उनकी उम्र महज 14साल थी।ऐसे में क्या 14 साल की उम्र घोटाला करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर झुकने वाली नहीं है।अगर जरूरत पड़ी तो हम जनता के बीच जाएंगे।बीते मंगलवार (11 जुलाई, 2017) जेडीयू की तरफ से तेजस्वी को चार दिन का अल्टीमेटम देने के बाद राज्य सरकार की बुधवार (12 जुलाई, 2017) को अहम बैठक हुई।बैठक में तेजस्वी के साथ कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए।खबरों के अनुसार जेडीयू के अल्टीमेटम के बाद अब महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।हालांकि जेडीयू ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पद छोड़ने का कोई औपचारिक दवाब नहीं बनाया है।लेकिन पार्टी ने जरूर साफ कर दिया है कि तेजस्वी को अपने लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब जरूर देने चाहिए।

डिप्टी सीएम  तेजस्वी यादव ने कहा-“मुझसे बीजेपी डरती है”,यूजर्स बोले-कब तक सपने देखोगे…

  • आशुतोष झा नाम के यूजर ने लिखा-नौवीं फैल, पहले पढ़ तो ले।अभी तक हिंदी भी लिखना नही आया है।
  • मुकेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा-बिल्कुल अपने पापा पे गया है,जब देखो मोदी मोदी करता है फोबिया हो गया है का बडका भैया।
  • उत्तम सिंह ने लिखा-वैसे तुम्हारी पार्टी का एक प्रवक्ता कह रहा था गोबर का कंडा बेच कर कमाया लालू परिवार ने लाखों करोड़ रुपए, हमें भी सिखाओ एसा धंधा।
  • एक अन्य यूजर ने लिखा-पहली दो लाइन बिल्कुल सही हैं।अब बीजेपी तेजस्वी से डरती है कि चारा चोर का बेटा है कुछ बड़ा घोटाला ही करेगा।बिहार के मवेशी भी डरते हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गई है।बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है।वहीं, आरजेडी नेताओं ने तेजस्वी के इस्तीफे से इंकार करते हुए पीएम मोदी, बीजेपी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा।बुधवार को तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-पहले BJP लालू प्रसाद जी से डरती थी। अब

मुझसे डरती है।हम चुप नहीं बैठेंगे,जनता के बीच उतकर इनके भ्रमजाल और अहंकार को तोड़कर करारा जवाब देंगे।तेजस्वी ने इस ट्वीट पर ‘उतरकर’ की जगह पर उतकर लिख दिया।इसके अलावा तेजस्वी की इस बात पर कि बीजेपी उनसे डरती है।इसको लेकर यूजर्स ने उन पर निशाना साधा।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button