अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तंत्र साधक यहां चिताओं के बीच होली खेलकर महाकाल से ऊर्जा प्राप्त करते हैं…

रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन काशी के मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर ऐसी होली खेली जाती है,जो आपको और कहीं नहीं देखने को म‍िलेगी।यहां साधू-सन्यासी नागा और काशी के लोग चिताओं के बीच होली खेलते हैं।मशान नाथ मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने मीडिया को बताया,ये परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है।महादेव यहां औघड़ दानी के रूप में विराजते हैं।आज के दिन महादेव चिता भस्म की होली खेलते हैं।भस्म से उनका श्रृंगार होता है।बाबा के प्रिय भक्त भूत-प्रेत,पिसाच,दृश्य-अदृश्य जीवात्मा उनके साथ रंगभरी के दिन शामिल न होकर आज होते हैं।मुंड की माला पहने नागा पूरे श्मशान में जलती चिताओं के बीच जाकर होली खेलते हैं।कुछ शवयात्री ऐसा मानते हैं कि काशी मर्ण्यम मुक्ति यानि काशी में मृत्यु प्राप्त होना मुक्ति है।इस नगरी में मरना भी मंगलकारी होता है।काशी में शव ही शिव की मान्यता है।शव के दर्शन मात्र से बाबा का दर्शन माना जाता है।इसी घाट पर बाबा मृतक आत्मओं को तारक मंत्र

देकर मुक्ति देते हैं।पृथ्वी पर एक मात्र ऐसा शमशान है,जिसे तीर्थ कहा जाता है।दोपहर आरती के बाद बाबा मान्यता के अनुसार शमशान पर होली खेलने आते है। यहां चिताओं से निकलने वाली अग्नि कभी बुझती नहीं है। मशाननाथ मंदिर में सदियों चिता की

धूनी जलती आ रही है।शवयात्री राकेश यादव ने बताया,चंदौली से वो माता की डेडबॉडी लेकर आए हैं।ऐसा नजारा न आज तक देखा था, न सुना था।मृतक मां को अग्नि देनेवाले अनिमेष ने बताया,जहा संसार का सारा गम होता है,वही यह उल्लास महादेव की मौजूदगी को दर्शाता है।नागा साधू ने बताया,पृथ्वी पर एक मात्र स्थान है,जहां बाबा चिताओं के बीच साधना करने वालो की शक्तियों

साधते है।मंत्रो की शक्तियों को प्राप्त किया जाता है।तंत्र साधक यहां चिताओं के बीच होली खेलकर महादेव से ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button