Uncategorized

ढाई हजार निकालो ओवर लोड वाहनों को लेकर किसी भी थाना की सीमा को पार कर जाओ…

कटिहार के मनिहारी से लेकर अररिया सदर तक हर थाना में इंट्री माफिया करा रहे वाहनों को पार, भागलपुर के रास्ते आने वाले पत्थर लदे वाहनों को भी कुरसेला के रास्ते कराया जा रहा पार, डगरूआ एव कटिहार के कई इंट्री माफिया वाहनों को हर थाना पार कराने का लेते हैं ठेका…

थाने को पार कराने में इंट्री माफिया द्वारा वसूली जाने वाली राशि

  • मनिहारी थाना-3500
  • मनसाही थाना-2500
  • सहायक थाना-2500
  • मुफस्सिल थाना-2000
  • कुरसेला थाना-2500
  • पोठिया ओपी-2000
  • सदर थाना-2500
  • मरंगा थाना-2500
  • कसबा थाना-2500
  • जलालगढ़ थाना-2000
  • अररिया सदर थाना-2500
  • रानीपतरा मुफस्सिल थाना-2500

यह खेल इंट्री माफिया द्वारा खुलेआम संचालित किया जा रहा है।इंट्री माफिया हर थाना क्षेत्र को पार कराने की जिम्मेदारी लेते हैं।इंट्री के तहत चलने वाले वाहनों को हर थाना के लिये बंधी बधाई रकम अदा करने के बाद खुलेआम पत्थर एवं गिट्टी तथा बालू ओवर लोड कर जाने की छूट मिल जाती है।इन इंट्री माफियाओं का जाल इस कदर फैला हुआ है कि अगर कोई ट्रक चालक उनके बिना पत्थर एवं बालू की ढुलाई करता है तो उसे फिर थाने के सहयोग से या खनन या परिवहन विभाग के द्वारा जबरन ओवर लोड के मामले में फंसा दिया जाता है।एक बार फंसने के बाद किसी भी ट्रक के मालिक द्वारा इंट्री माफिया के चंगुल में जाना मजबूरी बन जाती है।बताया जाता है कि पूर्णिया

सहित कटिहार,किशनगंज एवं अररिया में इंट्री का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है।चाहे कटिहार के मनिहारी घाट से पत्थरों की अवैध ढंग से ढुलाई का मामला हो या फिर भागलपुर एवं मालदा के रास्ते पाकुड़ से आने वाले गिट्री लदे वाहनों का।हर मार्ग में इंट्री माफिया सक्रिय है।बताया जाता है कि कटिहार के मनिहारी घाट पर साहिबगंज झारखंड से पत्थरों लदे वाहनों की बड़ी खेप हर दिन पहुंचती है।मनिहारी बाजार में नो इंट्री रहने के कारण दिन भर पत्थर लदे वाहन मनिहारी घाट पर ही खड़े रहते हैं।रात नौ बजे नो इंट्री समाप्त होते ही इंट्री माफिया के सहयोग से इन वाहनों को

अपने गंतव्य तक भेजने का काम शुरू हो जाता है।मनिहारी थाना क्षेत्र पत्थर लदे ओवर लोड वाहनों को पार कराने के एवज में सबसे अधिक 3500 रुपये प्रति ट्रक की दर से वसूली करते हैं।हर इंट्री माफिया का थाना बंटा हुआ रहता है जिस थाना क्षेत्र को ओवर लोड ट्रक को पार करना होता है वे उस थाना क्षेत्र के इंट्री माफिया से सहयोग करते हैं।जिन रास्तों से रात में पत्थर लदे ट्रक गुजरते हैं वहां के स्थानीय थाने का गश्ती वाहन अपने थाना क्षेत्र की गश्ती को छोड़ रात भर वाहनों से वसूली करते हैं।मनिहारी में इंट्री माफिया वहीं के रसूख वाले व्यक्ति हैं जिसके द्वारा वाहनों को पार कराने के एवज में वाहनों से वसूली की जाती है।इसके अलावा डगरूआ के एक दंबग व्यक्ति के भतीजे द्वारा पूर्णिया जिले के कई थाना क्षेत्रों में इंट्री का कारोबार संचालित किया जा रहा है।बताया जाता है कि एक ओर जहां मनिहारी घाट से हर दिन पत्थर लदे पांच सौ वाहन कटिहार से चलकर पूर्णिया,अररिया मधेपुरा एवं सहरसा पहुंचते हैं।वहीं बांका से बालू लदे दो सौ से ज्यादा वाहन एवं साहिबगंज से भाया मिर्जाचौकी के रास्ते भागलपुर कुरसेला होते हुए पांच से से अधिक वाहनों को हर दिन इंट्री माफिया द्वारा पार कराया जाता है।सबसे हैरत की बात तो यह है कि इंट्री माफिया द्वारा खुलेआम इन वाहनों को हर दिन पार कराया जाता है एवं खनन एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं।बताया जाता है कि इंट्री माफियाओं द्वारा खनन एवं परिवहन विभाग के बाबुओं को भी हर माह बंधी बंधाई मोटी रकम दी जाती है।वही मतीउर रहमान,जिला खनन पदाधिकारी, पूर्णिया कहते है की ओवरलोड वाहनों की धड़ पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है।ओवर लोड वाहनों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत थाने में मामला भी दर्ज कराया जाता है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button