ब्रेकिंग न्यूज़

टिंकू बन गया टी०के० ओवरलोड पास कराने का मास्टर माइंड है टिंकू….

किशनगंज इन दिनों इंट्री माफिया,कोयला माफिया सुर्खियों में है ।कोई दिन ऐसा नहीं की ओवरलोड हो या कोयला ट्रक हो या जानवर की गाडी हो माफिया धरल्ले से किशनगंज सीमा पार कराते है और ट्रक पकड़ा जाता है किन्तु माफिया रफूचक्कर हो जाते अधिकारियो को चिढाते हुए । मालुम हो की केवल सच ने हमेशा ओवरलोड ट्रक और इंट्री माफिया का भंडाफोर करते आया है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा । मालुम हो की बीते मंगलवार को कोयला माफिया और इंट्री माफिया का kewalsachlive.in में नाम फोटो सहित प्रकाशित किया गया था,तब जाकर प्रसाशन हरकत में आया और मंगलवार से लेकर अब तक काफी ओवरलोड ट्रक,कोयला ट्रक को किशनगंज और पूर्णिया प्रसाशन ने पकड़ा।किन्तु न ओवर लोड पास करने वाले इंट्री माफिया पकडाया और ना ही खनन विभाग से टेक्स चोरी करने वाले कोयला माफिया पकडाया।आज विशेष सूत्रों से पता चला है की फ्रिंगगोला स्थित परसुराम चौहान का लड़का टिंकू चौहान इंट्री का मास्टर माइंड है।सूत्र कहता है की ये ओवरलोड का इंट्री टी०के० के नाम से करता है,और इसे RTO श्यामनंदन प्रसाद के कमांडो (प्राइवेट कर्मी) के साथ अधिकतर देखा जाता है।सूत्र कहता है की श्यामनंदन प्रसाद के साथ टिंकू उर्फ़ टी०के० के बाबूजी परसुराम चौहान के साथ पुराना इंट्री करने का नाता है।सूत्र यहाँ तक कहता है की कुछ दिन पहले बीजेपी द्वारा जो जमीन खरीद किया गया था परसुराम चौहान का ओ जमीन दरअसल किशनगंज आर०टी०ओ० श्यामनंदन प्रसाद का था जो जांच में स्पष्ट हो जाएगा।बताते चले की पिछले कई अंको से केवल सच हिंदी मासिक पत्रिका में ओवरलोड ट्रक का इंट्री का भंडाफॉर नाम फोटो सहित केवल सच करता आ रहा है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा,किन्तु किसी प्रकार की कारवाई इंट्री माफियाओ पर नहीं करने के कारण इंट्री माफियाओ का मनोबल बढ़ता जा रहा है,और रोज लाखो-लाख रुपए का सरकार का खजाना पर चुना लगाने का कार्य किया जा रहा है।गौर करे तो जो भी कारवाई की जा रही है ओ पुलिस के द्वारा ना की परिवहन अधिकारी के द्वारा….जब की एक तरह देखा जाए तो इंट्री का ओवरलोड ट्रक को पकड़ना परिवहन विभाग का कार्य है विशेष परिस्तिथि में पुलिस को अधिकार है पर यहाँ तो उलटे ही गंगा का बहाव किया जा रहा है ओ भी धरल्ले से पता नहीं इसमें राज क्या है जो परिवहन विभाग कारवाई करने से कतराती है।गौर करे तो परिवहन विभाग को आम जनो के द्वारा सुचना देने पर भी इतना न समझाने लगते है की तब तक ओवरलोड ट्रक बंगाल सीमा में प्रवेश कर जाता है।सूत्र कहता है की परिवहन विभाग और इंट्री माफिया के बीच गहरा तालुक है जब अधिकारी ऑफिस में या घर में रहते है तभी ओवरलोड ट्रक नम्बर लिखवाकर पार करते है और जैसे ही रोड पर अधिकारी जाते है उससे पहले माफिया को सुचना चली जाती है और ओवरलोड ट्रक कुछ देर के लिए चलना बंद हो जाता है।ये जांच का बिषय है।मालुम हो की तत्कालीन जिलाधिकारी किशनगंज श्री अनिमेष कुमार परासर जब तक किशनगंज में थे तब तक काफी हद तक इंट्री माफियाओ का मनोबल घटा था ।इंट्री बंद हो गया था और विशेष बात यह की उस वक्त परिवहन विभाग के अधिकारी को ओवरलोड ट्रक पार किये जाने का सुचना देने पर अधिकारी जिस भेष में रहते थे उसी भेष में ट्रक पकड़ने निकल पड़ते थे ।किन्तु आज के डेट में सुचना देने पर सीधे डीटीओ कहते है की मोबाइल पर सुचना देने पर हम तुरन्ते नहीं न चले जांएगे ट्रक पकड़ने ? जिससे तरह-तरह का विचार आता है,लोगो के मन में।जल्द और नामो का खुलासा करेगा केवल सच इसमें दोमत नहीं,किन्तु पत्रकार भी अधिकारियो का और इंट्री माफियाओ का आँख में खटकता है इस पर प्रसाशन को भी सोचना चाहिए और माफियाओ पर कारवाई करनी चाहिए ताकि सरकारी खजाने पर चुना न लगा सके माफिया ।अभी ऐसे भी  किशनगंज पुलिस काफी एक्टिव है इससे इनकार नहीं किया जा सकता ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button